मंडला: जिले की बिछिया विधानसभा में कांग्रेस ने बुधवार को किसान न्याय रैली निकाली. इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई विधायक और पूर्व मंत्री उपस्थित रहे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनिज और शिक्षा माफिया पूरी तरह से हावी हैं. प्रदेश सरकार किसान और जनता के साथ धोखा कर रही है.
जीतू पटवारी ने बीजेपी द्वारा किए गए चुनावी वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने और महिलाओं को 3 हजार रुपए देने का वादा पूरा नहीं किया.
आज मंडला जिले की बिछिया विधानसभा में किसान आंदोलन के दौरान किसानों की आवाज़ बुलंद की।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 22, 2025
मध्य प्रदेश के किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ़ हमारी लड़ाई जारी रहेगी! ✊🏼 pic.twitter.com/6ckUtY6Vw5
वादे पूरे कराने अभियान चलाएगी कांग्रेस
बिछिया विधानसभा में जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों को पम्पलेट देकर MSP के लिए अभियान शुरू करने की जानकारी दी है. साथ ही किसानों से न्याय अधिकार पत्र भरवाए गए. सभी पत्रों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव को भेजा जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, " चुनाव के समय बीजेपी ने 3100 रु धान और 2700रु गेंहू खरीदी समेत महिलाओं को 3 हजार रुपए देने का वादा किया था. लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ. प्रदेश की भाजपा सरकार किसान, युवा और महिलाओं के साथ धोखा कर रही है."
- "क्या टाइगर छोड़ने से रोजगार मिल जाएगा" जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर छोड़े तीर
- बाबा साहब को जो लोग भगवान मानते हैं, हम उनके साथ, जीतू पटवारी ने बताया एमपी कांग्रेस का प्लान 2025
'प्रदेश में सरकार नहीं बल्कि माफियाओं का राज'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, " अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया, आरक्षण पर भी बार-बार सवाल खड़े किए जाते हैं. इसके खिलाफ कांग्रेस और पूरा देश एकजुट है. कांग्रेस के नेता किसानों के अधिकार के लिए पूरा साल सड़कों पर रहेंगे. प्रदेश में खनिज और शिक्षा माफिया पूरी तरह हावी हैं. अब सरकार का राज नहीं बल्कि माफियाओं का राज है.''