विदिशा: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को विदिशा पहुंचे. केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार शिवराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं. विदिशा की जनता ने मामा शिवराज का धूमधाम से स्वागत किया. इस दौरान शिवराज सिंह जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. बता दें कि केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह लगभग 10 बजे भोपाल से ट्रेन में बैठकर गंजबासौदा पहुंचे. यहां गंजबासौदा स्टेशन से पूर्व सीएम शिवराज का मानस भवन तक रोड शो निकाला गया. जहां उन्होंने जनता का अभिवादन किया.
सुषमा स्वराज की मूर्ति का किया अनावरण
गंजबसौदा के मानस भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को शिवराज सिंह ने सम्बोधित किया. इसके बाद वे गंजबासौदा से कार में सवार होकर विदिशा पहुंचे. जहां आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की मूर्ति का अनावरण किया. लखपति दीदियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बहनों को लखपति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. देश भर में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है. जिसमें 1 करोड़ बहने लखपति दीदी बन चुकी हैं."
यहां पढ़ें... |