मुरैना: मध्यप्रदेश विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे. जहां सर्किट हॉउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए हेमंत कटारे ने कहा, ''बीजेपी को न तो बाबा साहब की कोई चिंता है और ना ही उनका सम्मान करती है. असल में बीजेपी बाबा साहब का अपमान करने वालों को गले लगाती है. बीजेपी संविधान खत्म कर देश में हिटलरशाही लाना चाहती है. यदि संविधान बचाना है तो महू आएं और हमारे नेताओं को सुनकर कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े.''
27 जनवरी को महू आएंगी प्रियंका गांधी
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, प्रियंका गांधी युवा नेता हैं. बाबा साहब के सम्मान में 27 जनवरी को कांग्रेस उनकी जन्म स्थली महूं में विशाल कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.'' उन्होंने बीजेपी पर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, जब प्रियंका गांधी इस कार्यक्रम में पहुंचने वाली हैं, तब बीजेपी को बाबा साहब की याद आई है. असल में बीजेपी बाबा साहब का अपमान करने वालों को गले लगाती है.''
''यदि बीजेपी बाबा साहब का सम्मान करती तो उन नेताओं पर कार्यवाही जरूर करती जिन्होंने 400 सीट आने पर संविधान बदलने की बात कही थी. बीजेपी संविधान बदलकर देश में हिटलरशाही शासन लाना चाहती है.'' नेता प्रतिपक्ष ने महू जाने का आमंत्रण देते हुए कहा कि, ''जो लोग बाबा साहब का सम्मान करते हैं और संविधान बचाना चाहते है, वे 27 जनवरी को महू जरूर पहुंचे. यहां पर हमारे नेताओं को सुनकर कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े. इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं."
'बीजेपी ने शराबबंदी नहीं कालाबाजारी का तरीका निकाला'
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने शराबबंदी पर तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार ने शराबबंदी नहीं कालाबाजारी का नया तरीका निकाला है. उज्जैन में शराब का पूरा कारोबार मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े लोगों के हाथों में है. एक नंबर में काम करने से कम मुनाफा होता है, इसलिए दो नंबर में शराब बेचकर हजारों का मुनाफा कमाएंगे. पहले बीजेपी धर्म की आड़ में राजनीति करती थी, अब शराब का कारोबार करेगी. यदि मुख्यमंत्री वास्तव में धार्मिक आस्था रखते हैं तो प्रदेश में पूर्णतः शराबबंदी की घोषणा करें.''
- हेमंत कटारे ने बदलवाई दुष्कर्म की FSL रिपोर्ट, जांच के लिए भूपेंद्र सिंह की CM और DGP को चिट्ठी
- 'सौरभ शर्मा तो एक छोटी मछली है, मगरमच्छ कोई और है' लोकायुक्त की रेड से एमपी में उथल-पुथल
सतपुड़ा भवन अग्रिकांड की सीबीआई जांच होना जरूरी
पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि, ''भाजपा के शासन में हुए भ्रष्टाचार की फाइलों को नष्ट करने के लिए सतपुड़ा भवन में सुनियोजित तरीके से आग लगाई गई. इस अग्रिकांड की सीबीआई जांच होना चाहिए." मुरैना जिले के कैलारस शुगर मिल के सवाल पर हेमंत कटारे ने कहा कि, ''इस मिल के पुर्नजीवित होने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. सरकार कारखाने को चालू करे, कांग्रेस पूरी तरह सहयोग करेगी.''