इंदौर: 'जय बापू जय भीम जय संविधान' को लेकर कांग्रेस द्वारा 27 जनवरी को महू के वेटरनरी कॉलेज मैदान पर जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित देशभर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. जिसके लिए वेटरनरी कॉलेज मैदान में जोर-शोर तैयारियां की जा रही हैं. शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त सहित कई अन्य नेता वेटनरी कॉलेज मैदान पहुंचे. उन्होंने यहां चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया.
संविधान की रक्षा और सम्मान का संकल्प लेंगे
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि "इस महारैली में देश-प्रदेश के नेता उपस्थित रहेंगे. डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के अनुयायी महू में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित संघ और पूरी भाजपा के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर संविधान की रक्षा और सम्मान का संकल्प लेंगे. कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित है और अमित शाह को अंबेडकर के अपमान पर देश की जनता से माफी मांगनी होगी.
कांग्रेस पार्टी, दलित, शोषित, आदिवासी पिछड़ा वर्ग और अंबेडकर को मानने वाले इस अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाजपा के लोग जिस संविधान की शपथ लेकर उच्च संवैधानिक पदों पर बैठे हैं, उसी संविधान और उसका निर्माण करने वाले अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं. संविधान को बदलने की मंशा रखने वाले नुमाइंदे देश को अराजकता की ओर धकेलने का काम कर रहे हैं."
- राहुल गांधी की रैली में राजनीतिक भाषण बैन, कांग्रेस भड़की तो संशोधित आदेश जारी
- एमपी में संविधान की लड़ाई! मोहन यादव ग्वालियर में देंगे कांग्रेस की महू रैली का जवाब
'आयोजन को विफल करने की कोशिश'
जितेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि "प्रदेश कांग्रेस ने बहुत ही अल्प समय में आयोजन की भव्य तैयारी की है. जिससे भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से बौखला गई है. आयोजन को विफल करने के लिए तमाम हथकंडे और प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु संविधान की रक्षा के लिए लाखों अनुयायी बाबा साहब की जन्मस्थली पर जुटेंगे."