मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की टूट को लेकर पीएम मोदी पर बरसे जीतू पटवारी, बोले- खरीद फरोख्त में लगी है बीजेपी - vidisha jitu patwari attack pm modi - VIDISHA JITU PATWARI ATTACK PM MODI

सागर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चंदभूषण सिंह बुंदेला के समर्थन में जीतू पटवारी ने सिरोंज में जनसभा कर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है और कांग्रेस प्रत्याशियों को झूठे केसों में फंसा कर उन्हें अपनी पार्टी भाजपा में शामिल कर रही है.

VIDISHA JITU PATWARI ATTACK PM MODI
जीतू पटवारी सिरोज में पीएम मोदी पर जमकर बरसे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 1:11 PM IST

Updated : May 1, 2024, 3:01 PM IST

जीतू पटवारी सिरोज में पीएम मोदी पर जमकर बरसे

विदिशा।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है. मध्य प्रदेश के सागर संसदीय क्षेत्र में 7 मई को मतदान होगा. इसी को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को सिरोंज के बस स्टैंड पर सागर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी चंदभूषण सिंह बुंदेला के पक्ष में आमसभा की. इस आमसभा में पीसीसी अध्यक्ष के अलावा पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल एवं कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

भाजपा सरकार ने जनता को दिया धोखा

आमसभा को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया और जनता को गुमराह करने वाली बताया. सभा में उन्होंने पीएम मोदी के वादे जनता को याद दिलाए और कहा ये सरकार जो वादे करके आई थी अब उन पर बात भी नहीं करती है. पटवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता को धोखा दिया है.

यहां पढ़ें...

MP में बढ़ा सियासी पारा, गोविंद सिंह का जीतू पटवारी से सवाल, पूछा- कितने में हुआ कांग्रेस प्रत्याशी की नाम वापसी का सौदा

इंदौर में 'बम' फूटने के बाद कांग्रेस किस पार्टी का करेगी समर्थन? पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया प्लान

पीएम मोदी पर साधा निशाना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "मोदी सरकार में महंगाई कम होने की जगह चरम सीमा तक पहुंच गई. युवाओं को रोजगार मिलने जगह बेरोजगारी और बढ़ गई है. वहीं किसान की आए दोगुनी होने की जगह किसानों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. पीएम मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाल में देश के 84 प्रतिशत किसानों को कर्जदार बना दिया है. पीएम मोदी सबका साथ और सबके विकास का दावा करते थे, परंतु उन्होंने ने देश की जनता के भरोसे का गलत फायदा उठाया है."

Last Updated : May 1, 2024, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details