मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में अवैध रूप से ईंट-भट्ठा का कारोबार जोरों पर, शासकीय भूमि से मिट्टी व पेड़ों की कटाई - Vidisha Brick kilns without fear - VIDISHA BRICK KILNS WITHOUT FEAR

विदिशा के नगरपालिका क्षेत्र में बेधड़क ईंट-भट्ठा संचालित हो रहे हैं. ये सारे अवैध हैं. इनके लिए शासकीय भूमि से मिट्टी निकाली जाती है. इस प्रकार इनका अवा लगाने के लिए बेतहाशा लकड़ी भी काटी जाती है.

Vidisha Brick kilns without fear
विदिशा में अवैध रूप से ईंट भट्ठा का कारोबार जोरों पर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 3:39 PM IST

विदिशा।विदिशा में बेतवा नदी त्रिवेणी घाट के आसपास नगर पालिका क्षेत्र में ईंट भट्ठे अवैध रूप से चल रहे हैं. ये भट्टा संचालक शासकीय भूमि को मिट्टी का खनन अवैध तरीके से करते हैं. सरकारी जमीन पर ही लंबे-चौड़े भट्ठे लगाए जा रहे हैं. इसके लिए किसी भी विभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली जाती है. इस प्रकार ईंट-भट्ठे चलने से इलाके में व्यापक स्तर पर प्रदूषण फैल रहा है. आसपास के गांवों के लोग परेशान हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है.

ईंट भट्ठों के लिए सरकारी जमीन से मिट्टी की कटाई (ETV BHARAT)

भट्ठों के लिए सरकारी जमीन के पेड़ काटते हैं

अवैध रूप से चल रहे इन भट्ठों के कारण वन्य संपदा को भी नष्ट किया जा रहा है. नगर पालिका क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में संचालित होने वाले भट्ठों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लोगों का कहना है कि नगरपालिका के अफसर इनसे मिले हुए हैं. इसलिए राजस्व विभाग के साथ ही नगर पालिका के अधिकारी सवालों के घेरे में हैं. ग्रामीणों ने कई बार दोनों जगहों पर शिकायतें की हैं लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई.

विदिशा की बेतवा नदी पर खतरा (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा की जीवनदायिनी बेतवा नदी में मिल रहे 5 नाले, स्नान करने आने वाले श्रद्धालु आहत

विदिशा की जीवनदायिनी बेतवा की खस्ता हालत, हाईकोर्ट जाने की तैयारी में पर्यावरणविद्

अफसरों की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं

ईंट भट्टे संचालक नदी के पास से ही मिट्टी को खोदकर ईंटों का निर्माण कर रहे हैं, जिससे जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं. इसके अलावा नदी का बहाव भी प्रभावित हो रहा है. इसी कारण बारिश से बाढ़ की स्थिति निर्मित होने की आशंका है. इस मामले को लेकर विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा का कहना है "इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी." बता दें कि प्रशासन के अफसर इस मामले को इतना हल्के से ले रहे हैं. यहीं पर शक हो जाता है कि अफसर इन ईंट भट्ठा संचालकों से मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details