विदिशा।विदिशा में बेतवा नदी त्रिवेणी घाट के आसपास नगर पालिका क्षेत्र में ईंट भट्ठे अवैध रूप से चल रहे हैं. ये भट्टा संचालक शासकीय भूमि को मिट्टी का खनन अवैध तरीके से करते हैं. सरकारी जमीन पर ही लंबे-चौड़े भट्ठे लगाए जा रहे हैं. इसके लिए किसी भी विभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली जाती है. इस प्रकार ईंट-भट्ठे चलने से इलाके में व्यापक स्तर पर प्रदूषण फैल रहा है. आसपास के गांवों के लोग परेशान हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है.
भट्ठों के लिए सरकारी जमीन के पेड़ काटते हैं
अवैध रूप से चल रहे इन भट्ठों के कारण वन्य संपदा को भी नष्ट किया जा रहा है. नगर पालिका क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में संचालित होने वाले भट्ठों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लोगों का कहना है कि नगरपालिका के अफसर इनसे मिले हुए हैं. इसलिए राजस्व विभाग के साथ ही नगर पालिका के अधिकारी सवालों के घेरे में हैं. ग्रामीणों ने कई बार दोनों जगहों पर शिकायतें की हैं लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |