विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा में ट्रैफिक समस्याओं को सुधारने और अतिक्रमण पर लगाम लगाने जिला कलेक्टर व एसपी अनोखे अंदाज में नजर आए. कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी एक साथ बाइक पर सवार हुए और आम आदमी की तरह शहर भ्रमण पर निकल गए. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों का निरीक्षण किया और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और अतिक्रमण हटाने के लिए कई अहम निर्देश दिए.
जानकारी देते हुए कलेक्टर रोशन कुमार सिंह (ETV Bharat) शहर के प्रमुख स्थानों का किया निरीक्षण
कलेक्टर और एसपी ने यातायात थाने से अपनी यात्रा शुरू की. इसके बाद डंडा पूरा, बड़ा बाजार, तिलक चौक, माधव गंज, रेलवे स्टेशन, पुराना जिला अस्पताल रोड और नीमताल जैसे प्रमुख स्थानों का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने देखा कि कई जगह दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे 10 फीट तक अतिक्रमण कर रखा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए.
दोनों अधिकारियों ने किया शहर के प्रमुख स्थानों का किया निरीक्षण (ETV Bharat) यातायात सुधार के लिए तैयार किया जा रहा प्लान
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया, ''शहर में ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसे सुधारने के लिए टीम के साथ बाइक पर सवार होकर हमने स्थिति का जायजा लिया है. रेलवे स्टेशन और अन्य क्षेत्रों में ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए एक ठोस योजना तैयार की जा रही है. हमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोगों को यातायात से जुड़ी परेशानियों का सामना न करना पड़े."
अतिक्रमण और अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर सख्ती
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया, ''निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई जगह गाड़ियां अव्यवस्थित रूप से खड़ी हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है. हमने कुछ जगहों को चिन्हित किया है, जहां सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे. अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा." निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कई स्थानों पर बाइक से उतरकर पैदल भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय लोगों और व्यापारियों से उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया.
ट्रैफिक सुधारने के लिए क्या है अगला कदम?
कलेक्टर और एसपी ने स्पष्ट किया कि शहर में ट्रैफिक सुधारने के लिए एक समग्र योजना बनाई जा रही है. यहां वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू करने की संभावनाओं पर भी विचार हो रहा है. अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और सड़कों पर अव्यवस्थित गाड़ियों की पार्किंग को नियंत्रित किया जाएगा. कलेक्टर और एसपी ने शहरवासियों से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अतिक्रमण न करें.