मुरैना: शहर में गुरुवार की रात करीब 6 बदमाश कांग्रेस नेता व तेल व्यवसायी अशोक सिंह भदोरिया के घर के पास दादागिरी करते नजर आए. अशोक भदौरिया का आरोप है कि बदमाशों ने झगडे़ के दौरान कई राउंड फायर भी किए. जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई. इतना ही नहीं उनके बेटे पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. हालांकि मोहल्ले के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का डटकर मुकाबला किया. इसके बाद बदमाश एक गाड़ी छोड़कर भाग गए. जिसमें से अवैध कट्ठा बरामद भी हुआ है.
कांग्रेस नेता अशोक भदौरिया का आरोप
मुरैना शहर के पॉश कॉलोनी कहे जाने वाली पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ऑयल मिल के संचालक अशोक सिंह भदौरिया ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. कांग्रेस नेता अशोक भदौरिया ने बताया कि बीती रात जब वे गाड़ी से अपने घर पहुंचे तो उनके घर के बाहर करीब 6 से ज्यादा बदमाश दो कार स्विफ्ट और हुंडई से वहां खड़े हुए थे और आतंक मचा रहे थे. बदमाश सड़क पर कारों को कभी बैक गियर में तो कभी आगे स्पीड में दौड़ा रहे थे. जब अशोक भदौरिया ने युवकों को ऐसा करने से रोका और कहा कि यह सभ्य लोगों का इलाका है, तो उन्होंने विधायक और मंत्री की धमकी देते हुए कांग्रेस नेता व मोहल्ले वालों को धमकाया.
कांग्रेस नेता के बेटे पर कार चढ़ाने का प्रयास
कांग्रेस नेता और मोहल्ले के लोगों ने युवकों को खदेड़ने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने कांग्रेस नेता के बेटे पर कार चढ़ाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. अशोक भदौरिया ने उनका विरोध किया तो वह लड़ने पर आमदा हो गए, जिससे बहसबाजी होने लगी. इसके बाद बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की. हालांकि बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए लोगों ने एक कार को कब्जे में ले लिया. जबकि दूसरी कार लेकर बदमाश फरार हो गए.
पुलिस ने जब्त की कार और कट्टा
वहीं जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कार व कट्टा को जब्त किया. गुरुवार की रात की गई वारदात के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. लोगों का आरोप है कि शहर में गुर्जर समुदाय के युवा आजकल काफी उपद्रव मचा रहे हैं. जिससे आम जनता भयभीत है. मोहल्ले वासियों ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
- मुरैना में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से युवक घायल, गांव में फैली दहशत
- मुरैना में दहेज ने ससुरालियों को बनाया 'जल्लाद', बहू को मारपीट कर कुएं में फेंका
6 से ज्यादा बदमाशों पर मामला दर्ज
मुरैना सिटी इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर विजय भदोरिया ने बताया कि "कोतवाली पुलिस द्वारा द्वारा अशोक भदौरिया की रिपोर्ट पर से 6 से ज्यादा आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जिसमें आरोपी मोहित बैसला, नरेंद्र गुर्जर, यश गुर्जर सहित अन्य शामिल है. पुलिस पूरे मामले कि जांच कर रही है ओर आरोपियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.