कोटा.प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के विरोध का वीडियो समाने आया है. यह वीडियो भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में प्रचार के दौरान रामगंजमंडी इलाके की चौंसला गांव का है. इस वीडियो में महिलाएं दिलावर को रोककर उनसे उलझती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने दिलावर को बाहर निकाला. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. वहीं, इस मामले में मदन दिलावर का कहना है कि दुष्प्रचार के लिए समाजकंटकों ने ये हरकत की है.
महिलाओं का आरोप है कि नरेगा का काम दिलावर ने बंद कर दिया है, इसके चलते उनको मजदूरी नहीं मिल रही है. इस मामले पर मदन दिलावर का कहना है कि क्षेत्र के समाजकंटकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. इसके चलते उनमें भय व्याप्त हो गया है और वह ऐसे हथकंडे अपनाकर दुष्प्रचार का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में पूरी तरह से माहौल बना हुआ है. दिलावर ने बताया कि एक सरपंच के पति का बीते दिनों कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था. इस मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई और उसे जेल भी जाना पड़ा था, इसीलिए उसने ये हंगामा करवाया . साथ ही नरेगा का काम बंद होने के नाम पर महिलाओं को भड़काकर शिकायत के लिए मंत्री के पास भेजा था.