कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के परबतसर क्षेत्र की चिताई ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूली बच्चे पढ़ाई की जगह झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद राज्य की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. वायरल वीडियो में शिक्षक खुद प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठे नजर आए तो दूसरी ओर स्कूली छात्र विद्यालय परिसर में झाडू़ लगाते दिखे. हालांकि, जब इस मामले को लेकर स्कूल प्रिंसिपल से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.
वहीं, कर्मचारी होने के बावजूद स्कूल में नौनिहाल बच्चों से काम कराया जा रहा है. मामले के प्रकाश में आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल से फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. साथ ही इस मामले में स्कूल का कोई भी शिक्षक भी बात करने को तैयार नहीं हुआ.