हैदराबाद: TECNO ने अपने एक बजट फोन TECNO POP 9 5G के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस फोन को कंपनी ने 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले नए मॉडल में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है. हालांकि, कंपनी ने इस फोन के पुराने मॉडल्स को सितंबर 2024 में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 9,499 रुपये से शुरू होती है.
नए वेरिएंट की पहली सेल 8 जनवरी से शुरू होगी. कंपनी ने इस फोन को तीन कलर्स में लॉन्च किया है और फोन के बॉक्स में दो स्किन्स भी मिलते हैं. आइए हम आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं.
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- डिस्प्ले: इस फोन में 6.67 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन का डिजाइन एक सेंटर्ड पंच होल कटआउट के साथ आता है.
- प्रोसेसर: फोन 6nm के MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 5G के 10 बैंड्स शामिल हैं. इसका मतलब है कि यूज़र्स को बढ़िया 5G कनेक्टिविटी मिल सकती है.
- कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर 48MP का Sony IMX 882 मेन कैमरा दिया गया है. फोन एक रिंग एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- बैटरी: इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है, जो फोन के साथ बॉक्स में मिलता है.
- कनेक्टिविटी: फोन में इन्फ्रारेड सेंसर और ऑल-डायरेक्शन एनएफसी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, डुअल नैनो सिम, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक भी दी गई है.
- अन्य फीचर: यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो फोन को पानी की छींटों और धूल-मिट्टी से बचाए रखने में मददगार होता है. इस प्राइस रेंज में मिलने वाले फोन्स में अक्सर ऐसे फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं. इसके अलावा फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स समेत भी कई खास फीचर्स मौजूद हैं.
कीमत और बिक्री
- इस फोन का नया वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है.
- फोन के दो पुराने वेरिएंट्स में से एक वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है.
- वहीं, इस फोन का सबसे सस्ता वेरिएंट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 9,499 रुपये है.
इस फोन के नए वेरिएंट की बिक्री 8 जनवरी से अमेज़न इंडिया के प्लेटफॉर्म्स पर शुरू होगी. इसके अलावा इसके 4GB वेरिएंट्स का 5G मॉडल भी अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. यूज़र्स नए वेरिएंट्स को इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और ईएमआई ट्रांजैक्शन्स के साथ खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को तीन कलर्स- Midnight Shadow, Azure Sky और Aurora Cloud में लॉन्च किया है.
Live life fast and furious.#TECNOPOP9 — Speed through every task with 16GB* RAM and 128GB Massive Storage!
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) January 5, 2025
Sale starts on 8th Jan at 12 Noon.
Learn more 👉 https://t.co/AAWPyVI8V6#TECNOMobile pic.twitter.com/e4kb04HnEp
TECNO POP 9 5G Alternatives
अगर आप इस फोन के किसी अल्टरनेटिव ऑप्शन्स के बारे में सोच रहे हैं, तो आप आज ही लॉन्च हुए रेडमी के नए फोन यानी Redmi 14C 5G को भी खरीदने का विचार बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Redmi 14C 5G, कम कीमत में मिलेंगे ये सभी फीचर्स