देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भारत सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में भाग लिया. इस मौके पर राधा रतूड़ी ने कहा कि 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के प्रभावी और सफल संचालन के लिए अधिकारियों को प्रदेश भर में जन भागीदारी और जन जागरूकता को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज के लिए सिंगल विंडो सिस्टम कैंप लगाए जाएं.
चारधाम रूटों पर डंपिंग जोन के लिए चिन्हित होगी जगह, CS ने पर्यटन और धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाने के दिए निर्देश - Swachhata Hi Seva Campaign - SWACHHATA HI SEVA CAMPAIGN
Uttarakhand Chief Secretary Radha Raturi पीएम नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छता ही सेवा' के उद्घोष के साथ इस अभियान की शुरुआत हुई है. प्रदेश सरकार अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अभियान को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 11, 2024, 7:32 AM IST
उन्होंने अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, संस्थानों, सड़कों, राजमार्गों, बाजारों ट्रैकिंग और कैंपिंग स्थलों के अलावा पर्यटन और धार्मिक स्थलों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज के लिए सिंगल विंडो सिस्टम कैंप लगाए जाएं. इसके अलावा स्वयं सहायता समूह और गैर सरकारी संस्थाओं की भागीदारी भी इसमें सुनिश्चित की जाए. राधा रतूड़ी ने कहा कि चार धाम मार्गों में मलबे की समस्या के समाधान के लिए चार धाम रूटों पर डंपिंग जोन के लिए उचित स्थान का चिन्हीकरण किया जाए.
उन्होंने सचिव पेयजल और सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सभी एसटीपी के निरीक्षण और जांच सुनिश्चित किए जाने की भी निर्देश देने के साथ ही एसटीपी को ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ने की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सफाई मित्रों के लिए हेल्थ कैंप लगाकर स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा जांच और इलाज के साथ ही अन्य सभी संबंधित विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव का कहना है कि अगली मुख्य सचिव कॉन्फ्रेंस की बेहतरीन तैयारी के लिए सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर प्रशासन ने संभाला मोर्चा, समस्याओं का करेंगे समाधान