उत्तरकाशी: भटवाड़ी के थलन मंगलपुर गांव में बीती रात अचानक एक मकान में आग लग गई. सूचना मिलते फायर सर्विस, पुलिस टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की सहायता से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अग्निकांड से प्रभावित परिवारों का भवन एवं खाद्यान्न आदि नुकसान हुआ हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
थलन मंगलपुर गांव में विमल नौटियाल, नत्थी प्रसाद नौटियाल और वीरेंद्र नौटियाल के मकानों में अचानक रात्रि करीब 12 बजे भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते मकान में आग फैलने लग गई, जिसमें तीन परिवार निवास करते थे. ग्रामीणों ने अग्निकांड की सूचना पुलिस और फायर सर्विस को दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रात्रि आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. लेकिन तब तक भीषण अग्निकांड में प्रभावित परिवारों के मकानों रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. लेकिन गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जन या पशु हानि नहीं हुई. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला.
बता दें कि उत्तरकाशी में लगातार अग्निकांड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इससे पूर्व भी मोरी विकासखंड के दूरस्थ गांव सावणी में भी दो माह पहले हुए अग्निकांड में 9 घर जलकर राख हो गए थे. जिस कारण गांव के 21 परिवार बेघर हो गए हैं. जिन्होंने सरकारी विद्यालय और अन्य ग्रामीणों के घरों में शरण ली. वहीं घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, तो वहीं चार बेजुबान मवेशी की मौत हो गई थी.
पढ़ें-हरिद्वार में दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख