ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर घमासान, विरोध कर रहे लोगों ने महिला को पीटा, जांच में जुटी पुलिस - PEOPLE PROTEST IN RISHIKESH

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर विरोध कर रहे लोगों ने महिला से मारपीट कर दी. मामले की जांच में जुटी पुलिस.

People protest in Rishikesh
ऋषिकेश में विरोध कर रहे लोगों ने महिला की पिटाई (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2025, 10:32 AM IST

ऋषिकेश: संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विवादित बयान पर खेद प्रकट कर दिया है. इसके बाद भी उनके विवादित बयान पर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर उनके निजी आवास घेरने जा रहे विरोधियों के बीच एक महिला से हाथापाई का मामला सामने आया है. महिला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के तस्वीर पर कालिख पोतने का विरोध किया तो विरोध करने जा रही महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर रही है.

गौर हो कि उत्तराखंड के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा बीते दिन दिए बयान ने प्रदेश में सियासत को गर्मा दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल अपने बीते रोज सदन के भीतर दिए गए बयान पर खेद जताया है. इसके बाद भी लोगों में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है. बीते सायं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर उनके निजी आवास घेरने जा रहे विरोधियों की एक महिला से हाथापाई हो गई. महिला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के तस्वीर पर कालिख पोतने का विरोध किया तो विरोध करने जा रही महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी.

हालांकि महिला इस दौरान यह कहती हुई नजर आई कि क्षेत्रवाद और जातिवाद को मुद्दा बनाना ठीक नहीं है. घटना के दौरान एक अन्य महिला को भी महिलाओं ने पकड़ लिया. जबकि संबंधित महिला ने कहा कि वह बाजार जा रही थी और वह महिला के साथ रास्ते से बैठी थी. उसका घटना से कोई लेना देना नहीं है.मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऋषिकेश वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला ने कोतवाली में मारपीट की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

पढ़ें-

ऋषिकेश: संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विवादित बयान पर खेद प्रकट कर दिया है. इसके बाद भी उनके विवादित बयान पर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर उनके निजी आवास घेरने जा रहे विरोधियों के बीच एक महिला से हाथापाई का मामला सामने आया है. महिला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के तस्वीर पर कालिख पोतने का विरोध किया तो विरोध करने जा रही महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर रही है.

गौर हो कि उत्तराखंड के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा बीते दिन दिए बयान ने प्रदेश में सियासत को गर्मा दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल अपने बीते रोज सदन के भीतर दिए गए बयान पर खेद जताया है. इसके बाद भी लोगों में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है. बीते सायं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर उनके निजी आवास घेरने जा रहे विरोधियों की एक महिला से हाथापाई हो गई. महिला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के तस्वीर पर कालिख पोतने का विरोध किया तो विरोध करने जा रही महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी.

हालांकि महिला इस दौरान यह कहती हुई नजर आई कि क्षेत्रवाद और जातिवाद को मुद्दा बनाना ठीक नहीं है. घटना के दौरान एक अन्य महिला को भी महिलाओं ने पकड़ लिया. जबकि संबंधित महिला ने कहा कि वह बाजार जा रही थी और वह महिला के साथ रास्ते से बैठी थी. उसका घटना से कोई लेना देना नहीं है.मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऋषिकेश वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला ने कोतवाली में मारपीट की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.