राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत में काम करते हुए भरतपुर सांसद का हुआ वीडियो वायरल, लोगों ने सराहा - VIDEO BHARATPUR MP SANJANA JATAV

भरतपुर सांसद संजना जाटव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी सास के साथ खेतों में काम करती दिख रहीं हैं.

Video Bharatpur MP Sanjana Jatav
खेत में काम करते हुए भरतपुर सांसद का वीडियो (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 15, 2024, 11:12 AM IST

अलवर : भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजना जाटव का खेतों में काम करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी सास के साथ खेतों में बाजरे की फसल को इकट्ठा करते हुए दिखाई दे रहीं हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग भरतपुर सांसद की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि संजना जाटव का ससुराल अलवर के खेड़ली के पास समूची गांव में है, जहां वे अपने परिवार के साथ रहती हैं.

भरतपुर सांसद संजना जाटव पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुईं हैं. सबसे कम उम्र की सांसद होने, अपने पति को ही पीएसओ नियुक्त कराने, विधानसभा चुनाव में कम वोटों से हारने और लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह क्षेत्र से बड़े अंतर से कांग्रेस की सांसद चुने जाने के कारण चर्चा में रही हैं. अब सांसद संजना का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह राजनीति के साथ ही पारिवारिक जिम्मेदारी निभाते दिखाई पड़ रही हैं.

इसे भी पढ़ें.सांसद पत्नी संजना जाटव की सुरक्षा करेंगे कांस्टेबल पति, अलवर एसपी ने लगाया सुरक्षा अधिकारी - security officer of Sanjana Jatav

खेत में फसल का कार्य करने का वीडियो वायरल होने पर लोग उनकी दोनों ही भूमिका को सराह रहे हैं. संजना जाटव गत विधानसभा चुनाव लड़ने से पूर्व भी राजनीति में सक्रिय थी, वे जिला पार्षद रही थीं. उस दौरान संजना जाटव ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर पाईं. वहीं, विधानसभा चुनाव में कठूमर से कांग्रेस का टिकट मिलने के साथ ही वे राजनीतिक सुर्खियों में दिखाई दी. लोकसभा चुनाव में जीत ने संजना को और ज्यादा सुर्खियों में ला दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details