ETV Bharat / state

ग्रेडिंग मिल में काम कर रहे मजदूर पर दीवार गिरी, मौत - LABORER DIES DUE TO WALL COLLAPSE

बानसूर में बाजरा ग्रेडिंग मिल की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा किया.

Laborer Dies Due to Wall Collapse
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीण (ETV Bharat Bansur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 6:23 PM IST

बानसूर: कस्बे में बाजरा ग्रेडिंग मिल में दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत गई. मजदूर काफी देर तक दीवार के नीचे दबा रहा. आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मिल के पास चल रही जेसीबी बुलाकर दीवार से मजदूर को बाहर निकाला. उसे कस्बे के उपजिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा किया.

थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि मृतक 50 वर्षीय लीलाराम सैनी है. उन्होंने बताया कि मिल में ईंट की दीवार के निर्माण में लापरवाही बरती गई थी. घटिया मैटेरियल से निर्माण किया गया था. जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, कई घायल

उन्होंने बताया कि बालावास रोड स्थित बाजरा ग्रेडिंग मिल में फर्श पर 8 से 9 फीट की दीवार थी. इसके एक साइड मशीन लगी हुई थी, जबकि दूसरी तरफ बाजरा भरा था. बाजरे का वजन आते ही दीवार एक तरफ पलट गई. इससे मशीन पर काम कर रहा मजदूर लीलाराम सैनी ईटों की दीवार के नीचे दब गया.

परिजनों ने किया हंगामा: लीलाराम की मौत की सूचना ज्योंही परिजनों को मिली, वे अस्पताल की मोर्चरी में पहुंच गए और हंगामा किया. उन्होंने उचित मुआवजे की मांग की. वह 20 सालों से अधिक समय से यहां नौकरी कर रहा था. परिजनों का कहना था कि जब तक मृतक को मालिक की ओर से आर्थिक सहायता राशि नहीं दी जाएगी, तब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा. इस घटना के बाद अनाज मंडी में पल्लेदारों ने कामकाज बंद कर दिया.

बानसूर: कस्बे में बाजरा ग्रेडिंग मिल में दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत गई. मजदूर काफी देर तक दीवार के नीचे दबा रहा. आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मिल के पास चल रही जेसीबी बुलाकर दीवार से मजदूर को बाहर निकाला. उसे कस्बे के उपजिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा किया.

थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि मृतक 50 वर्षीय लीलाराम सैनी है. उन्होंने बताया कि मिल में ईंट की दीवार के निर्माण में लापरवाही बरती गई थी. घटिया मैटेरियल से निर्माण किया गया था. जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, कई घायल

उन्होंने बताया कि बालावास रोड स्थित बाजरा ग्रेडिंग मिल में फर्श पर 8 से 9 फीट की दीवार थी. इसके एक साइड मशीन लगी हुई थी, जबकि दूसरी तरफ बाजरा भरा था. बाजरे का वजन आते ही दीवार एक तरफ पलट गई. इससे मशीन पर काम कर रहा मजदूर लीलाराम सैनी ईटों की दीवार के नीचे दब गया.

परिजनों ने किया हंगामा: लीलाराम की मौत की सूचना ज्योंही परिजनों को मिली, वे अस्पताल की मोर्चरी में पहुंच गए और हंगामा किया. उन्होंने उचित मुआवजे की मांग की. वह 20 सालों से अधिक समय से यहां नौकरी कर रहा था. परिजनों का कहना था कि जब तक मृतक को मालिक की ओर से आर्थिक सहायता राशि नहीं दी जाएगी, तब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा. इस घटना के बाद अनाज मंडी में पल्लेदारों ने कामकाज बंद कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.