बीकानेर: श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की निवासी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और कॉमेडियन युवती ने अपने प्रेमी के संग शादी रचा ली है. एक दिन पहले युवती की मां ने उसका घर के आगे से अपहरण होने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया था. बाद में पुलिस ने बीस घंटे की जांच में माना कि यह मामला अपहरण का नहीं होकर प्रेम प्रसंग का है.
श्रीडूंगरगढ़ के थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने बताया कि युवती की मां की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने लगातार पिछले 20 घंटे से युवती की तलाश में अलग-अलग क्षेत्र में टीम भेजी थी. इस दौरान पुलिस को पता लगा कि युवती का अपहरण नहीं हुआ, बल्कि वह अपने प्रेमी संग भागी है. यह मामला अपहरण का नहीं होकर प्रेम प्रसंग का है.
पढ़ें: सोशल मीडिया फेम कॉमेडियन को मां के सामने उठा ले गए बदमाश, पुलिस कर रही तलाश
जोधपुर में रचाई शादी: युवती का जोधपुर में आर्य समाज के मंदिर में शादी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. परिजनों को भी इसकी जानकारी हो गई. हालांकि युवती ने परिजनों की ओर से अपहरण का मामला दर्ज करवाने को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
एक दिन पहले दर्ज हुआ था मुकदमा: मंगलवार शाम को युवती की माता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसका घर के आगे से अपहरण हो गया. इसकी सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी भी मौके पर पहुंचे थे और पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अलग-अलग क्षेत्र में युवती की तलाश की जा रही थी. उधर, युवती के सोशल मीडिया पर विवाह करने का वीडियो वायरल होने के बाद साफ हो गया कि अपहरण जैसी घटना नहीं हुई है.