जयपुर.प्रदेश में गोल्फ को प्रमोट करने के लिए सीआईआई गोल्फ कप का चौथा सीजन रविवार को रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजित किया गया. इसमें विभोर अग्रवाल सर्वश्रेष्ठ गोल्फर रहे. टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा गोल्फर्स ने भाग लिया था. टूर्नामेंट में भारत की लीडिंग प्रोफेशनल महिला गोल्फर रिधिमा दिलावरी के साथ-साथ कई महिला गोल्फर्स ने भी हिस्सा लिया. वहीं, पहली बार बेस्ट जूनियर गोल्फर का खिताब भी दिया गया.
जयपुर के गोल्फ क्लब में आयोजित सीआईआई गोल्फ टूर्नामेंट में ब्यूरोक्रेट्स, खिलाड़ी, न्यायाधीश, आर्मी कमांडर, एडिशनल डीजी पुलिस, रेलवे ऑफिसर, सीनियर कॉरपोरेटर और डॉक्टर्स इस टूर्नामेंट में शामिल हुए. टूर्नामेंट में 26 श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ गोल्फर ट्रॉफी विभोर अग्रवाल ने जीती. इसके अलावा अंडर 16 वर्ग में हरिदान सरावगी सर्वश्रेष्ठ जूनियर गोल्फर रहे, जबकि टूर्नामेंट में दिनेश तलवार सर्वश्रेष्ठ वेटरन गोल्फर रहे. वहीं, हैंडीकैप श्रेणी (0 -12) में कर्नल शमशेर सिंह, हैंडीकैप श्रेणी (13-17) में लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ और हैंडीकैप श्रेणी (18-24) में राजेंद्र जाखड़ विजेता रहे.