राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विभोर अग्रवाल रहे सर्वश्रेष्ठ गोल्फर, 26 श्रेणियों में दिए गए पुरस्कार - 26 श्रेणियों में दिए गए पुरस्कार

Vibhor Agarwal became best golfer, राजस्थान में गोल्फ को प्रमोट करने के लिए सीआईआई गोल्फ कप के चौथे सीजन का रविवार को रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजन हुआ. इसमें विभोर अग्रवाल सर्वश्रेष्ठ गोल्फर रहे तो इस टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा गोल्फर्स ने हिस्सा लिया.

Vibhor Agarwal became best golfer
Vibhor Agarwal became best golfer

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 8:43 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 8:55 PM IST

सीआईआई राजस्थान के चेयरमैन अभिनव बांठिया

जयपुर.प्रदेश में गोल्फ को प्रमोट करने के लिए सीआईआई गोल्फ कप का चौथा सीजन रविवार को रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजित किया गया. इसमें विभोर अग्रवाल सर्वश्रेष्ठ गोल्फर रहे. टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा गोल्फर्स ने भाग लिया था. टूर्नामेंट में भारत की लीडिंग प्रोफेशनल महिला गोल्फर रिधिमा दिलावरी के साथ-साथ कई महिला गोल्फर्स ने भी हिस्सा लिया. वहीं, पहली बार बेस्ट जूनियर गोल्फर का खिताब भी दिया गया.

जयपुर के गोल्फ क्लब में आयोजित सीआईआई गोल्फ टूर्नामेंट में ब्यूरोक्रेट्स, खिलाड़ी, न्यायाधीश, आर्मी कमांडर, एडिशनल डीजी पुलिस, रेलवे ऑफिसर, सीनियर कॉरपोरेटर और डॉक्टर्स इस टूर्नामेंट में शामिल हुए. टूर्नामेंट में 26 श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ गोल्फर ट्रॉफी विभोर अग्रवाल ने जीती. इसके अलावा अंडर 16 वर्ग में हरिदान सरावगी सर्वश्रेष्ठ जूनियर गोल्फर रहे, जबकि टूर्नामेंट में दिनेश तलवार सर्वश्रेष्ठ वेटरन गोल्फर रहे. वहीं, हैंडीकैप श्रेणी (0 -12) में कर्नल शमशेर सिंह, हैंडीकैप श्रेणी (13-17) में लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ और हैंडीकैप श्रेणी (18-24) में राजेंद्र जाखड़ विजेता रहे.

इसे भी पढ़ें -Hero Women Indian Open 2023 : चुनौती के लिए गोल्फर दीक्षा डागर तैयार, बोलीं-'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्सुक हूं'

इस दौरान सीआईआई राजस्थान के चेयरमैन अभिनव बांठिया ने बताया कि ये गोल्फ कप खेल और कॉरपोरेट्स को एक साथ लाने का प्रयास है. साथ ही एक स्वस्थ और फिट जीवन शैली अपनाने की ओर प्रोत्साहित करता है. इस खेल में महिलाओं और जूनियर गोल्फर्स के प्रवेश को बढ़ावा देने की पहल की गई है. बीते तीन सीजन से राजस्थान और एनसीआर के प्रमुख कॉरपोरेट्स के करीब 120 सीनियर रिप्रेजेंटेटर्स भाग ले रहे हैं. अब तक इस खेल को वरिष्ठ लोगों का खेल कहा जाता रहा है लेकिन उनका प्रयास यह है कि इस खेल में युवा बहुत अच्छा कर रहे हैं इसलिए इस बार टूर्नामेंट में 15 साल से कम उम्र जूनियर गोल्फर्स के लिए एक नई श्रेणी शुरू की.

Last Updated : Jan 28, 2024, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details