ETV Bharat / state

पुलिस से बचने के लिए फ्लैट से कूदने पर आरोपी की मौत का मामला, पाटीदार समाज ने किया प्रदर्शन - ACTION AGAINST CYBER FRAUDS

उदयपुर में डूंगरपुर पुलिस की कार्रवाई के दौरान युवक की मौत के मामले में पाटीदार समाज ने थाने पर प्रदर्शन किया.

पाटीदार समाज ने थाने पर प्रदर्शन किया.
पाटीदार समाज ने थाने पर प्रदर्शन किया. (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 2:07 PM IST

डूंगरपुर : शुक्रवार को जिले की आसपुर थाना पुलिस की ओर से उदयपुर में साइबर आपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फ्लैट से कूद गया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पाटीदार समाज में आक्रोश व्याप्त है. इसी के तहत पाटीदार समाज के लोग रविवार को आसपुर थाने पहुंचे और घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस पर लापरवाही के चलते युवक की मौत होने के आरोप लगाए.

पाटीदार समाज के लोगों से वार्ता हुई है. इनकी मांग थी कि मामले में जांच की जाए, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. : तेज सिंह, सीआई, आसपुर थाना

इसके बाद समाज के लोगों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें समाज के लोगों ने युवक की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग रखी है.

पाटीदार समाज ने किया प्रदर्शन (वीडियो ईटीवी भारत डूंगरपुर)

पढ़ें. पुलिस से बचने के लिए फ्लैट से कूदा आरोपी, उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए ये आरोप

गौरतलब है कि 10 जनवरी को आसपुर थाना पुलिस को ऑनलाइन ठगी के प्रकरण में साइबर अपराधियों की लोकेशन उदयपुर जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में मिली थी. इस पर पुलिस ने वहां दबिश देकर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, एक युवक पुलिस को देखकर फ्लैट से कूद गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

डूंगरपुर : शुक्रवार को जिले की आसपुर थाना पुलिस की ओर से उदयपुर में साइबर आपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फ्लैट से कूद गया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पाटीदार समाज में आक्रोश व्याप्त है. इसी के तहत पाटीदार समाज के लोग रविवार को आसपुर थाने पहुंचे और घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस पर लापरवाही के चलते युवक की मौत होने के आरोप लगाए.

पाटीदार समाज के लोगों से वार्ता हुई है. इनकी मांग थी कि मामले में जांच की जाए, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. : तेज सिंह, सीआई, आसपुर थाना

इसके बाद समाज के लोगों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें समाज के लोगों ने युवक की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग रखी है.

पाटीदार समाज ने किया प्रदर्शन (वीडियो ईटीवी भारत डूंगरपुर)

पढ़ें. पुलिस से बचने के लिए फ्लैट से कूदा आरोपी, उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए ये आरोप

गौरतलब है कि 10 जनवरी को आसपुर थाना पुलिस को ऑनलाइन ठगी के प्रकरण में साइबर अपराधियों की लोकेशन उदयपुर जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में मिली थी. इस पर पुलिस ने वहां दबिश देकर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, एक युवक पुलिस को देखकर फ्लैट से कूद गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.