राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के आंगई पार्वती बांध के 4 गेट खोलकर पानी रिलीज किए जाने के बाद राजाखेड़ा उपखण्ड क्षेत्र से होकर गुजर रही पार्वती नदी में लगातार पानी की आवक बनी हुई हैं. ऐसे में क्षेत्र की अलग-अलग रपटों पर पानी की तेज रफ्तार चादर चल रही है. राजाखेड़ा के डोंगरपुर रोड स्थित पार्वती नदी की रपट पर मंगलवार शाम करीब 3 फीट और गन्हैदी व नादोली रपट पर करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही है, जिससे रपट पर से आवागमन बंद हो गया है.
लगातार लोगों को दी जा रही चेतावनी : तहसीलदार टीकेन्द्र सिंह ने बताया कि लोगों से अपील की है कि नदी में पानी की आवक होने से लोग नदी के आसपास स्वयं और अपने मवेशियों को ना ले जाएं. साथ ही नदी नालों से दूर रहें. उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार नदी के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है.