जयपुर: राजस्थान में मूंग की खेती करने वाले किसानों के लिए राहत की खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मूंग की खरीद का लक्ष्य और खरीद अवधि बढ़ाने की अपील की है. किसानों के हित में मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से यह मांग की है कि मूंग की खरीद अवधि 5 फरवरी तक बढ़ाई जाए और खरीद लक्ष्य को भी बढ़ाया जाए, ताकि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्र में इस बात का उल्लेख किया कि प्रदेश में असमय हुई वर्षा और भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मूंग की गुणवत्ता मापदंडों में भी कुछ लचीलापन दिया जाए. इससे न केवल किसानों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि वे अपने उत्पाद को बेहतर मूल्य पर बेचने में सक्षम होंगे. मुख्यमंत्री के अनुसार, राजस्थान में मूंग की फसल अच्छी हुई है, लेकिन इस साल केंद्रीय सरकार ने मूंग की खरीद का लक्ष्य पिछले साल के मुकाबले काफी कम रखा है, जिससे किसान परेशान हैं.
एमएसपी पर होने वाली मूंग खरीद पर पिछले साल के मुकाबले इस बार 98 हजार 345 मीट्रिक टन तक कम खरीदेगी. राजस्थान सरकार ने गत वर्ष मूंग खरीद का लक्ष्य 3,01,650 मीट्रिक टन रखा था, जबकि इस बार यह घटकर 2,03,305 मीट्रिक टन कर दिया गया है. इसके अलावा, 15 अक्टूबर से शुरू हुई मूंग की खरीद को निर्धारित लक्ष्य के पूरा होने पर समाप्त कर दिया जाएगा. किसान लगातार मांग कर रहे थे कि खरीद का लक्ष्य बढ़ाया जाए और समय सीमा भी लंबी की जाए, ताकि अधिक से अधिक किसानों की मूंग एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीदी जा सके.