जोधपुर : मादक द्रव्य निरोधक अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने 27 दिसंबर तड़के चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग पर नारायणपुरा टोल प्लाजा पर एक कार से 17 बैग में से 345.940 किलोग्राम पोस्ता भूसा (पॉपी स्ट्रॉ) जब्त किए हैं. गुजरात नंबर की कार की पहचान होने पर टीम उनके पीछे लग गई. टोल पर इनोवा चालक ने सीबीएन की गाड़ी को टक्कर मारी और तस्करों ने अधिकारियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक अधिकारी घायल हो गया, जबकि दो लोग वाहन की टक्कर के चलते चोटिल हो गए. रात का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब हो गए, लेकिन कार चालक को पकड़ लिया गया है.
एनसीबी जोधपुर जोन के निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि यह नशे की खेप बाड़मेर लाई जा रही थी, लेकिन सीबीएन की टीम को इसका पता लगने के बाद यह कार्रवाई की गई है. पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी भी सामने आया है.
पढ़ें. अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 290 कार्टन देसी शराब किया जप्त
मध्यप्रदेश से आ रहा नशे का सामान : पश्चिमी राजस्थान सहित अन्य इलाकों में खास तौर से अफीम की आपूर्ति मध्य प्रदेश से हो रही है. मध्य प्रदेश के 10 करोड़ का नेटवर्क सीमावर्ती प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिले में भी फैला हुआ है, जिसके मार्फत में राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर और बीकानेर तक खेत पहुंचाते हैं.