दौसा : जिले में शुक्रवार रात को मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 21 पर स्थित आंतरहेड़ा के पास बस पलट गई. हादसे में बस में मौजूद बच्चों सहित 15 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बालाजी थाने के एएसआई शीशराम आर्य ने बताया कि हादसे के समय बारिश हो रही थी. ड्राइवर इजराइल खां के अनुसार बस के सामने कोई अज्ञात जानवर आ गया था, जिसे बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ है. वहीं, बस में मौजूद सवारियों ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर बस को ओवर स्पीड में चला रहा था, जिससे आंतरहेड़ा के पास बस डिवाइडर की तरफ जाने लगी. इससे बस अनियंत्रित हो गई और रोड के किनारे गड्ढे में जाकर बस पलट गई.
पढ़ें. सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, पुलिस कर रही जांच
ये हुए घायल : हादसे में रामफूल (40) पुत्र राधेश्याम निवासी झारोटी, अयोध्या प्रसाद (45), मिथलेश (35) निवासी दिल्ली, ध्रुवचंद (38) पुत्र बुद्धिराम निवासी पहाड़गंज दिल्ली, सियाराम पुत्र रामजियावन (45), पीयूष (18) पुत्र निश्चल त्यागी निवासी अमरवा हसनपुर, ओएसी (7) और पालोमि (5) पुत्री विजय सिंह को गंभीर चोट आई है. इन्हें महुवा अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दौसा रेफर कर दिया है. वहीं, तीन घायलों के परिजन उनकों निजी वाहन से इलाज के लिए दिल्ली लेकर रवाना हो गए. हादसे में बस में सवार विजय सिंह, रानी पत्नी विजय, मधु पत्नी निश्चल त्यागी, जानवी (4) पुत्र सुरेंद्र, महक (44) पत्नी अमित निवासी दिल्ली, निधि त्रिपाठी (25) पत्नी हिमांशु त्रिपाठी दिल्ली, राघवेंद्र तिवाड़ी (20) पुत्र वेंकट्स तिवाड़ी निवासी गोरखपुर यूपी के भी हल्की चोट आई है, जिनका महुवा अस्पताल में इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली से बच्चों सहित करीब 22 लोग नया साल मनाने के लिए मेहंदीपुर बालाजी दर्शनों के लिए आ रहे थे. बस शुक्रवार रात करीब 7 बजे दिल्ली से रवाना हुई थी. रात करीब साढ़े 11 बजे बस मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे 21 पर स्थित आंतरहेड़ा के पास अनियंत्रित होकर रोड से नीचे जाकर पलट गई. हादसा होने के बाद बस में मौजूद सवारियों में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही बालाजी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सवारियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर : वहीं, शुक्रवार रात जिले के राहुवास थाना क्षेत्र के नयागांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार जगदीश मीना की मौत हो गई, वहीं बाइक पर बैठा लीलाराम गंभीर रूप से घायल हो गया. लीलाराम को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद दौसा से जयपुर रेफर कर दिया है. पुलिस हादसे के बाद फरार हुए अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.