लखनऊः यूपी में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में इसका असर सब्जियों की आवक पर भी पड़ रहा है. कई सब्जियों के भाव तो आसमान छूने लगे हैं. आवक कम होने से एक ओर जहां लहसुन के भाव फुटकर में 350 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. वहीं नींबू के भावों में तेजी आ रही है. आपको बता दें कि यूपी में सेब के भाव फुटकर में 160-180 रुपए किलो हैं. ऐसे में एक किलो लहसुन के भाव पर दो किलो सेब मिल रहे हैं.
एक महीने में क्यों बढ़ीं सब्जी की कीमतें:बारिश के मौसम में खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हो रही हैं. वहीं सड़क यातायात में बाधा के कारण मंडियों में सब्जियों की आवक भी कम हो गई है. कारण है कि पिछले एक माह में सब्जियों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि सावन के महीने में भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है, जिससे उत्पादन में कमी आई है और कीमतों में इजाफा हो गया.
इन सब्जियों की कीमतें तेजी से बढ़ींः लहसुन, अदरक और धनिया, नींबू के रेट तेजी से बढ़े हैं. दरअसल, बरसात के दिनों में इस तरह की सब्जी अक्सर महंगी हो जाती है. जब तक बरसात रहेगी तब तक सब्जियां महंगी रहेगी. खरीददारों के साथ-साथ विक्रेताओं को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. हालांकि लहसुन के भावों में तेजी बीते कई माह से जारी है. इसकी वजह लहसुन का कम उत्पादन होना है.
दुकानदार क्या बोलेः दुबग्गा सब्जी मंडी के महामंत्री शहनवाज हुसैन ने बताया कि बारिश के चलते सब्जियों के दामो में तेजी बनी हुई है. लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं. आम आदमी जरूरत के मुताबिक ही खरीद रहा है. आने वाले दिनों में अगर मौसम साफ रहता है तो दामों में कमी हो सकती है.