उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 1 किलो लहसुन के भाव पर मिल रहे 2 किलो सेब, नींबू भी महा रिकार्ड बनाने को तैयार, आखिर क्या है वजह? - vegetable price

यूपी में बारिश के चलते कई सब्जियों के नखरे बढ़ गए हैं. इनकी कीमतों में इजाफा होने से जनता बेहाल है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

vegetable price sabzi mandi sabji rate list hindi uttar pradesh latest news
बारिश में सब्जियों की आवक घटने से चढ़े भाव. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 7:08 AM IST

लखनऊः यूपी में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में इसका असर सब्जियों की आवक पर भी पड़ रहा है. कई सब्जियों के भाव तो आसमान छूने लगे हैं. आवक कम होने से एक ओर जहां लहसुन के भाव फुटकर में 350 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. वहीं नींबू के भावों में तेजी आ रही है. आपको बता दें कि यूपी में सेब के भाव फुटकर में 160-180 रुपए किलो हैं. ऐसे में एक किलो लहसुन के भाव पर दो किलो सेब मिल रहे हैं.

एक महीने में क्यों बढ़ीं सब्जी की कीमतें:बारिश के मौसम में खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हो रही हैं. वहीं सड़क यातायात में बाधा के कारण मंडियों में सब्जियों की आवक भी कम हो गई है. कारण है कि पिछले एक माह में सब्जियों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि सावन के महीने में भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है, जिससे उत्पादन में कमी आई है और कीमतों में इजाफा हो गया.

इन सब्जियों की कीमतें तेजी से बढ़ींः लहसुन, अदरक और धनिया, नींबू के रेट तेजी से बढ़े हैं. दरअसल, बरसात के दिनों में इस तरह की सब्जी अक्सर महंगी हो जाती है. जब तक बरसात रहेगी तब तक सब्जियां महंगी रहेगी. खरीददारों के साथ-साथ विक्रेताओं को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. हालांकि लहसुन के भावों में तेजी बीते कई माह से जारी है. इसकी वजह लहसुन का कम उत्पादन होना है.

दुकानदार क्या बोलेः दुबग्गा सब्जी मंडी के महामंत्री शहनवाज हुसैन ने बताया कि बारिश के चलते सब्जियों के दामो में तेजी बनी हुई है. लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं. आम आदमी जरूरत के मुताबिक ही खरीद रहा है. आने वाले दिनों में अगर मौसम साफ रहता है तो दामों में कमी हो सकती है.

सब्जियों के थोक भाव पर एक नजर (रुपए प्रति किलो)

लहसुन 250
टमाटर 50
आलू 25
नींबू 50
प्याज 40
अदरक 60
भिंडी 30
करेला 30
बैंगन 40
पालक 40


सब्जियों के फुटकर भाव पर एक नजर (रुपए प्रति किलो)

लहसुन 350
टमाटर 70
आलू 35
नींबू 80
प्याज 60
अदरक 120
भिंडी 40
करेला 60
बैंगन 40
पालक 60

ये भी पढ़ेंः पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर आबादी के करीब पहुंचा तेंदुआ, वीडियो सामने आने के बाद दहशत

ये भी पढ़ेंः लखनऊ-मेरठ के बीच नई वंदे भारत, 1500-2500 तक हो सकता किराया, 7 घंटे में सफर पूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details