बीकानेर.कई बार व्यक्ति को अच्छा-खासा कमाने के बाद भी धन की समस्या बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में बताए गए उपाय व्यक्ति को न केवल वास्तु दोष से दूर रखते हैं, बल्कि धन लाभ भी पहुंचाते हैं. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं कि धन लाभ के लिए कुछ आसान वास्तु उपाय करने से आर्थिक तंगी के समस्या दूर होने में मदद मिलती है.
कर्ज से जल्द मिलेगी मुक्ति : वास्तुविद राजेश व्यास के अनुसार कर्ज से जल्द मुक्ति पाने के लिए घर या दुकान के उत्तर दिशा में धन रखना चाहिए, क्योंकि वास्तु मान्यताओं के अनुसार यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार मानी जाती हैं. इसके साथ ही इस दिशा में धन की देवी लक्ष्मी और कुबेर देव का भी वास माना गया है. इसलिए इस दिशा में धन रखने से धन संबंधी समस्याओं में लाभ मिलने लगता है.
इसे भी पढ़ें :व्यापार और नौकरी में करनी है तरक्की तो अपनाएं वास्तु के ये टिप्स - VASTU TIPS
इस दिशा में जलाएं दीपक : हिंदू धर्म में दीपक को ज्ञान के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. वहीं वास्तु शास्त्र में यह माना गया है कि शाम को मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दीपक को प्रवेशद्वार पर इस प्रकार रखना चाहिए कि घर से निकलते समय दीपक आपके दाएं हाथ की तरफ हो.
उत्तर पूर्व में रखें ये चीजें :धन लाभ के लिए घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व के बीच में एक्वेरियम या एक छोटा-सा फव्वारा रखना चाहिए. वास्तु नियमों के अनुसार, ईशान कोण में देवी-देवताओं का वास होता है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि इस दिशा में गंदगी या भारी सामान नहीं रखना चाहिए. वरना इससे आपकी मुसीबत बढ़ सकती हैं.