वाराणसी :राजकीय निर्माण निगम के एक अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला 2021 से चल रहा था. वाराणसी के सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर थाने में यह मुकदमा दर्ज किया गया है.
मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर देने वाले सतर्कता अनुष्ठान के इंस्पेक्टर विवेक मिश्रा का कहना है कि जुलाई 2021 में राजकीय निर्माण निगम के इकाई प्रभारी मनोज यादव के खिलाफ जांच का आदेश मिला था. इस आदेश के बाद आए से अधिक संपत्ति को लेकर इस प्रकरण की जांच की जा रही थी.
जांच में 19 मार्च 2024 को शासन को संबंधित रिपोर्ट भी प्रेषित की गई है. इसके बाद इस कार्रवाई को और तेज किया गया है. जांच में मनोज कुमार पर लगाए गए आरोपी के दस्तावेज और अन्य चीजों की पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि मनोज कुमार ने प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अपर परियोजना प्रबंधक विद्युत इकाई के रूप में काम करते हुए 88 लाख 63739 रुपए की आय अर्जित की थी, जबकि इस अवधि में उन्होंने दो करोड़ 99 लाख 19910 रुपए खर्च किए थे.