श्रावस्ती : यूपी के श्रावस्ती में पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 95 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाला नटवरलाल सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वह फार्च्यूनर गाड़ी पर उत्तर मध्य रेलवे सलाहकार का बोर्ड लगाकर लोगों के बीच धौंस जमा रहा था. गिरफ्तार जालसाज के कब्जे से पुलिस ने एक कार, तीन मोबाइल, 5 सिम कार्ड, 7 एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 3 निर्वाचन कार्ड, 1 एचपी रिफ्यूल कार्ड और 1 ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार राज किशोर चौधरी पुत्र केशव दयाल मैनपुरी जिले के हाजीपुर गांव थाना कुर्रा का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप के लाइसेंस लेने वाले व्यक्तियों से जिन्होंने अप्लाई किया था, उनके डाटा को इंटरनेट से कॉपी करके फर्जी तरीके से उन व्यक्तियों को अपने अनुसार कूट रचित फर्जी लाइसेंस वाट्सएप पर उपलब्ध कराता था, अभियुक्त अपनी पहुंच ऊपर तक होने का दावा करता था. उसने अपनी कार पर उत्तर मध्य रेलवे सलाहकार लिखाया हुआ था.
एसपी ने बताया कि जब सभी पीड़ित व्यक्तियों ने गोंडा डिपो में पहुंचकर अपने लाइसेंस के बारे मे पता किया तो किसी का भी लाइसेंस आधिकारिक नहीं मिला. इस संबंध में वीर बहादुर व सहरयार की तहरीर पर ठगी व कूटरचना करने वाले अभियुक्त के विरूद्ध थाना गिलौला में मुकदमा दर्ज किया गया. एसपी ने बताया कि सोमवार को एसओजी टीम व थाना गिलौला पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को तिलकपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.
श्रावस्ती और बलरामपुर जिले के लोगों से ठगे गए रुपये : एसपी ने बताया कि आरोपी ने श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के लखना गांव निवासी वीर बहादुर दूबे पुत्र बलदेव दूबे से 45 लाख रूपये, गिलौला निवासी सहरयार पुत्र स्व. बच्चूलाल से 18 लाख, गिलौला के ही मनोज कुमार तिवारी पुत्र ध्रुप नारायण से 10 लाख 2 हजार रूपये, गिलौला के ही महजिदिया निवासी राम कुमार सिंह पुत्र रामफेरन से 03 लाख 62 हजार, सिरसिया थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी अनिल कुमार पुत्र धनीराम से 09 लाख 28 हजार, बलरामपुर जिले के मधुपुर उतरौला निवासी उमेश कुमार दीक्षित पुत्र अच्युतानंद दीक्षित से 09 लाख 24 हजार 403 रुपए की ठगी की गई.
यह भी पढ़ें : फर्जी DSP और पुलिस ऑफिसर बन करते थे लागों से वसूली, डिफेंस वर्दीधारी समेत 7 शातिर गिरफ्तार