लखनऊ: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में हुई बारिश के बाद ज्यादातर जिलों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे की वजह से यातायात के साधनों पर पूरी तरह प्रभाव पड़ा है. ज्यादातर यातायात के साधन अपने समय से विलंबित चल रहे हैं. घने कोहरे के कारण ठंडक में भी वृद्धि हुई है.
यूपी में 15 और 16 जनवरी को बारिश का अलर्ट: आज यानी मकर संक्रांति के दिन से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 15 व 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा. नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
यूपी के 52 जिलों में कोहरे का अलर्ट: देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत , कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में मौसम विभाग ने घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है.
लखनऊ का कैसा रहा मौसम: लखनऊ में सोमवार को सुबह व शाम के समय घना कोहरा छाया रहा दिन में आसमान साफ रहा, गुनगुनी धूप खिली रही. दिन में धूप खिलने से लोगों को ठंडक से हल्की राहत मिली. लेकिन, शाम होते-होते पूरा शहर घने कोहरे की चपेट में आ गया. जिसके कारण रात में कोहरा पसरा हुआ था. मंगलवार की सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ है.
अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का कौन सा शहर रहा सबसे ठंडा: सोमवार को उत्तर प्रदेश का फतेहपुर जिला सबसे ठंडा रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान बहराइच जिले में 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यूपी में फिर बदलेगा मौसम: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में फिर से परिवर्तन होगा. 15 और 16 जनवरी को प्रदेश में कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा.
ये भी पढ़ेंः फिर लौटा चक्रवाती तूफान, यूपी में हुई बारिश-गिरे ओले; 65 जिलों में घने कोहरा का अलर्ट