झांसी : वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं में ट्रेन में सवार होने को लेकर भगदड़ मच गई. इससे महिला समेत दो यात्री ट्रेन के नीचे आते-आते बचे. अन्य यात्रियों ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला. घटना के बाद सूचना मिलने पर रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे.
दरअसल, प्रयागराज-झांसी रिंग ट्रेन सोमवार रात को उरई की तरफ से झांसी पहुंची थी. यात्रियों को उतारने के बाद ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 8 पर ले जाया जा रहा था. प्लेटफार्म एक से ट्रेन को आता देखकर यात्री प्रयागराज जाने के लिए चलती ट्रेन में सवार होने लगे. यात्रियों में भगदड़ मच गई. यात्री रेलवे लाइन से होकर ट्रेन में चढ़ने लगे. इससे यात्रियों में चलती ट्रेन में चढ़ने की होड़ मच गई. इससे कई यात्री गिर गए. अन्य यात्रियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान ड्राइवर ने भी ट्रेन रोककर बड़ी घटना को होने से बचाया.
सुरक्षा व्यवस्था बेहतर किए जाने के निर्देश : रेलवे जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि रिंग रेल झांसी पहुंची थी जो कि को प्लैश होने के लिए जा रही थी. इसका अनाउंसमेंट भी किया जा रहा था. यात्रियों को लगा कि ट्रेन जा रही है. इसी गलतफहमी के चलते यात्री ट्रेन में सवार होने के लिए दौड़ पड़े. इसमें किसी भी प्रकार की किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है. घटना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था और भी सतर्क किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.