Vande Bharat Sleeper Madhya Pradesh Stopage: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तीन राज्यों के लिए भारतीय रेल विभाग ने बड़ी सौगात देते हुए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का मन बना चुका है और इस पर जल्द आखिरी फैसला ले लिया जाएगा. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के बरेली से मुंबई के बीच चलाए जाने की जानकारी सामने आई है. बड़ी बात यह है कि मध्य प्रदेश के 5 स्टॉपेज में से ग्वालियर भी शामिल है. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी जिससे एमपी के रेल यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलने वाली है.
बरेली से मुंबई तक दौड़ेगी स्लीपर वंदे भारत
देश की तेज रफ्तार ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन इसके बाद रेल विभाग ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया था. लंबे समय के इंतजार के बाद अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन भी शुरू होने जा रहा है. जल्द ही बरेली से मुंबई तक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के कई रूट फाइनल करने में जुटा है और इसमें मध्य प्रदेश के भी कई स्टेशन शामिल हैं. इनमें ग्वालियर का भी नाम सबसे पहले आ रहा है.
एमपी के इन 5 स्टेशन पर होगा हॉल्ट
रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद बरेली से मुंबई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के रूट में मध्य प्रदेश के भी 5 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के बरेली से शुरू होकर चंदौसी, अलीगढ़, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा होते हुए जलगांव, मनमाड से मुंबई तक सफर तय कर सकती है. पब्लिक डोमेन में जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार एमपी में ग्वालियर, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा रूट फाइनल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: |