लखनऊ : मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से वेतन निर्गत होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग में विभागवार रिक्त पदों का रिकार्ड उपलब्ध नहीं है. मलेरिया विभाग समेत विभिन्न संवर्ग के विभागों द्वारा रिकार्ड भेजे जा रहे हैं, मगर वास्तविक आंकड़ों से मिलान नहीं हो रहा है. विभाग द्वारा रिक्त पदों को लेकर सटीक आंकड़े मांगे जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट, नर्सेस, टेक्नीशियन, लिपिक संवर्ग समेत कई विभागों के रिक्त पदों के रिकार्ड मांगे गए हैं.
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. ब्रजेश राठौर ने बताया कि विभागों में पदोन्नति से रिक्त होने वाले पद और सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों को स्पष्ट विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. अभी तक प्राप्त रिक्त पदों की संख्या में, सीधी भर्ती के पद स्पष्ट नहीं हैं, ऐसी समस्या कई विभागों में मिल रही हैं. इससे सीधी स्पष्ट विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. अभी तक प्राप्त रिक्त पदों की संख्या में, सीधी भर्ती के पद स्पष्ट नहीं हैं, ऐसी समस्या कई विभागों में मिल रही हैं. इससे सीधी भर्ती के लिए लोकसेवा आयोग को स अधियाचन भेजने में दिक्कत आएंगी. वहीं निदेशक प्रशासन डॉ. राजा व गणपति ने बताया कि पैरामेडिकल के रिक्त पदों के आंकड़े मंगाए गए हैं, व चिकित्सकों में ग्रेड वन की पदोन्नति होने के बाद पद रिक्त होंगे, उसके बाद अधियाचन भेजा जाएगा.
मनचाहे तबादले के लिए नियम शर्ते लागू :स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरो को मनचाहे अस्पताल में स्थानान्तरण तभी मिलेगा, अगर उस अस्पताल में जरूरत होगी साथ ही छोड़ने वाले अस्पताल में कार्य प्रभावित न हो. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव विनोद कुमार ने अनुरोध करने वाले चिकित्सक व दंत चिकित्सकों के सेवा विवरण को तलब किया गया है. विशेष सचिव ने शनिवार को महानिदेशक, निदेशक दंत, निदेशक संचारी रोग व अपर निदेशक मलेरिया व वीबीडी को पत्र जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि स्थानान्तरण पॉलिसी के तहत अनुरोध पर गृह जनपद में तैनाती नहीं मिलेगी.