बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की पंचायतों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 6570 पदों पर बंपर भर्तियां, एक क्लिक में जाने सब कुछ - bIhar govt jobs - BIHAR GOVT JOBS

Bihar Lekhpal Bharti 2024: बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पंचायती राज विभाग में बंपर भर्ती निकली है. लेखपाल सह आईटी सहायक के 6570 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जानें कौन कर सकता है आवेदन और क्या है आवेदन करने की अंतिम तिथि.

बिहार की पंचायतों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 6570 पदों पर बंपर भर्तियां, एक क्लिक में जाने सब कुछ
बिहार की पंचायतों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 6570 पदों पर बंपर भर्तियां, एक क्लिक में जाने सब कुछ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 3:07 PM IST

पटना:बिहार के पंचायती राज विभाग में लेखपाल सह आईटी सहायक के 6570 पदों पर वैकेंसी निकली है. इनमें पुरुषों के लिए कुल 4270 पद हैं जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 2300 पद आरक्षित हैं. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता बीकॉम, M.Com अथवा सीए इंटर है.

बिहार में बंपर भर्ती: पंचायती राज विभाग की बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी ने आवेदन आमंत्रित किए हैं और आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तिथि 14 मई 2024 के शाम 5:00 बजे तक है.

इस वेबसाइट पर मिलेगी सारी जानकारी: इन पदों पर आवेदन के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदक होंगे. 12 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट www.bgsys.bihar.gov.in पर जाकर वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. संविदा के आधार पर यह नियुक्तियां होंगी और चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹20000 का वेतन मिलेगा.

कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से होगा चयन: आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से होगा. चयनित अभ्यर्थियों को पंचायत के लेखा संबंधी दस्तावेजों को सही प्रकार से रखरखाव करने के साथ ही योजनाओं पर खर्च होने वाली राशि का पूरा हिसाब रखना होगा.

किसके लिए होंगे कितन पद:6570 पदों की वैकेंसी में सामान्य श्रेणी के 1643 पद हैं जिसमें पुरुषों के लिए 1068 और महिलाओं के लिए 575 सीटें हैं. ईडब्ल्यूएस के लिए 657 सीट है, इसमें पुरुषों के लिए 427 और महिलाओं के लिए 230 सीट है. ईबीसी के लिए 1643 सीट है जिसमें पुरुषों के लिए 1068 और महिलाओं के लिए 575 सीट है.

बीसी के लिए 1183 सीट है जिसमें पुरुषों के लिए 769 और महिलाओं के लिए 414 सीट है. शेड्यूल कास्ट के लिए 1313 सीट है जिसमें पुरुषों के लिए 853 और महिलाओं के लिए 460 सीट है. वहीं शेड्यूल ट्राइब के लिए 131 सीट है जिसमें पुरुषों के लिए 85 और महिलाओं के लिए 46 सीट है.

पढ़ें-बिहार के बेल्ट्रॉन में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर निकली वैकेंसी, अंतिम तिथि से पहले जल्दी करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details