ETV Bharat / state

जीतन मांझी ने तो सबको खुश कर दिया, ऐसा 9 प्रस्ताव लाया जो लागू हो तो सबकी बल्ले-बल्ले - HAM PARTY EXECUTIVE MEETING

चुनावी मौसम आते ही नेता पिटारा खोल देते हैं. कुछ ऐसा ही जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी ने किया है. पढ़ें खबर

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली/पटना : बिहार के राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. हम पार्टी नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की और बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए हम पार्टी ने मध्यम वर्गीय परिवार को लेकर कई तरह की घोषणाएं की.

मध्यमवर्गीय परिवार को मिले 200 यूनिट बिजली फ्री : बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को साधने के लिए बिहार के क्षेत्रीय दल तैयारी में जुट गए हैं. हम पार्टी की ओर से दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की गई. बैठक में कई चुनावी घोषणाएं हुई. पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया जिसमें की मध्यम वर्गीय परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देना शामिल था.

HAM PARTY EXECUTIVE MEETING
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपनी बात रखते संतोष सुमन (सौजन्य जीतन राम मांझी सोशल मीडिया अकाउंट X)

बेरोजगारों को मिले 5000 बेरोजगारी भत्ता : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हम पार्टी ने कई लोक लुभावन प्रस्ताव पारित किए हैं. पार्टी की ओर से प्रस्ताव के जरिए बिहार में सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश भी की गई है. हम पार्टी की ओर से मध्यम वर्गीय परिवार और बेरोजगारों को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणा हुई है. संविदा कर्मियों को लेकर भी पार्टी ने बिहार सरकार को मुश्किल में डाला है.

HAM PARTY EXECUTIVE MEETING
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपनी बात रखते संतोष सुमन (सौजन्य जीतन राम मांझी सोशल मीडिया अकाउंट X)

हम पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 9 प्रस्ताव हुए पारित:-

  • दीक्षा भूमि नागपुर में बाबा साहब की विशाल प्रतिमा लगायी जाए. बाबा साहब की मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर हो.
  • दिल्ली की सड़कों का नाम बदला जाए. आजादी के शहीदों और महान विभूतियों के नाम किया जाए.
  • मध्यम वर्ग के लिए सस्ती स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लागू किया जाए.
  • बिहार में सभी तरह के पेंशन कम से कम 2000 किया जाए..
  • बिहार में घरेलु उपयोग के लिए 200 यूनिट और 5 एकड़ तक के किसानों को सिंचाई हेतु बिजली पूर्णतः मुफ्त की जाए.
  • जीविका दीदी, ममता दीदी, आशा दीदी, रसोइया सहित ऐसे सभी लोगों की नौकरी को पूर्णत: सरकारीकृत की जाए.
  • बेरोजगारी नियोजन भत्ता 5 हजार किया जाए.
  • बिहार में माता सबरी सम्मान योजना लाकर सभी वर्ग की बेटियों को लाभ दिया जाए.

जीतन राम मांझी ने की अध्यक्षता : दरअसल, आज नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने की. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन, बाराचट्टी से विधायक ज्योति देवी, डॉ. अनिल कुमार सहित पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

'विधानसभा तैयारी में जुट गए हैं' : हम पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि, हम लोग विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगी है. पार्टी ने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार की चिंता की है.

''हम चाहते हैं कि मध्यम वर्गीय परिवार को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दिया जाए. इसके अलावा पेंशन की राशि को बढ़ाकर ₹2000 किया जाए. जो बेरोजगार युवक हैं उन्हें बेरोजगारी भत्ता के रूप में ₹5000 दिए जाएं.''- विजय यादव, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता, हम

ये भी पढ़ें :-

उपचुनाव में सफलता के बाद दिल्ली चुनाव पर मांझी की नजर, टारगेट पर रिजर्व सीट

'पीएम मोदी ने मेरी खाली कड़ाही भर दी' बोले जीतन राम मांझी- 'मेट्रो सिटी के रूप में होगी गया की पहचान'

नई दिल्ली/पटना : बिहार के राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. हम पार्टी नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की और बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए हम पार्टी ने मध्यम वर्गीय परिवार को लेकर कई तरह की घोषणाएं की.

मध्यमवर्गीय परिवार को मिले 200 यूनिट बिजली फ्री : बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को साधने के लिए बिहार के क्षेत्रीय दल तैयारी में जुट गए हैं. हम पार्टी की ओर से दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की गई. बैठक में कई चुनावी घोषणाएं हुई. पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया जिसमें की मध्यम वर्गीय परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देना शामिल था.

HAM PARTY EXECUTIVE MEETING
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपनी बात रखते संतोष सुमन (सौजन्य जीतन राम मांझी सोशल मीडिया अकाउंट X)

बेरोजगारों को मिले 5000 बेरोजगारी भत्ता : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हम पार्टी ने कई लोक लुभावन प्रस्ताव पारित किए हैं. पार्टी की ओर से प्रस्ताव के जरिए बिहार में सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश भी की गई है. हम पार्टी की ओर से मध्यम वर्गीय परिवार और बेरोजगारों को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणा हुई है. संविदा कर्मियों को लेकर भी पार्टी ने बिहार सरकार को मुश्किल में डाला है.

HAM PARTY EXECUTIVE MEETING
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपनी बात रखते संतोष सुमन (सौजन्य जीतन राम मांझी सोशल मीडिया अकाउंट X)

हम पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 9 प्रस्ताव हुए पारित:-

  • दीक्षा भूमि नागपुर में बाबा साहब की विशाल प्रतिमा लगायी जाए. बाबा साहब की मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर हो.
  • दिल्ली की सड़कों का नाम बदला जाए. आजादी के शहीदों और महान विभूतियों के नाम किया जाए.
  • मध्यम वर्ग के लिए सस्ती स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लागू किया जाए.
  • बिहार में सभी तरह के पेंशन कम से कम 2000 किया जाए..
  • बिहार में घरेलु उपयोग के लिए 200 यूनिट और 5 एकड़ तक के किसानों को सिंचाई हेतु बिजली पूर्णतः मुफ्त की जाए.
  • जीविका दीदी, ममता दीदी, आशा दीदी, रसोइया सहित ऐसे सभी लोगों की नौकरी को पूर्णत: सरकारीकृत की जाए.
  • बेरोजगारी नियोजन भत्ता 5 हजार किया जाए.
  • बिहार में माता सबरी सम्मान योजना लाकर सभी वर्ग की बेटियों को लाभ दिया जाए.

जीतन राम मांझी ने की अध्यक्षता : दरअसल, आज नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने की. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन, बाराचट्टी से विधायक ज्योति देवी, डॉ. अनिल कुमार सहित पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

'विधानसभा तैयारी में जुट गए हैं' : हम पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि, हम लोग विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगी है. पार्टी ने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार की चिंता की है.

''हम चाहते हैं कि मध्यम वर्गीय परिवार को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दिया जाए. इसके अलावा पेंशन की राशि को बढ़ाकर ₹2000 किया जाए. जो बेरोजगार युवक हैं उन्हें बेरोजगारी भत्ता के रूप में ₹5000 दिए जाएं.''- विजय यादव, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता, हम

ये भी पढ़ें :-

उपचुनाव में सफलता के बाद दिल्ली चुनाव पर मांझी की नजर, टारगेट पर रिजर्व सीट

'पीएम मोदी ने मेरी खाली कड़ाही भर दी' बोले जीतन राम मांझी- 'मेट्रो सिटी के रूप में होगी गया की पहचान'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.