देहरादूनः कांग्रेस ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव का मसला उठाते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. इसके अलावा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पूरी विधानसभा में धन और शराब बांटी जा रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, वीरेंद्र जाती और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि दोनों विधानसभाओं में किसी भी अधिकारी की ओर से भाजपा नेताओं के वाहनों की चेकिंग नहीं की जा रही है. मंगलौर विधानसभा के अनेकों हिस्सों में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के नंबरों वाली गाड़ियों पर भाजपा के चुनावी पोस्टर लगे हुए हैं. ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता और बाहर से आए नेता वोटरों को प्रभावित करने के लिए धन बल का इस्तेमाल कर रहे हैं.