ETV Bharat / state

पीएम मोदी के संभावित दौरे की तैयारियां तेज, मुखबा पहुंचा जिला प्रशासन, हर्षिल में भी संभावनायें तलाशी - PM MODI UTTARAKHAND VISIT

जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक के साथ हर्षिल एवं मुखबा पहुंचे, जिसमें तैयारियों का जायजा लिया गया

PM MODI UTTARAKHAND VISIT
पीएम मोदी के संभावित दौरे की तैयारियां तेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2025, 7:24 PM IST

उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी फरवरी माह में गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा और हर्षिल का भ्रमण संभावित है. जिसे देखते हुए जिले के इस सीमांत क्षेत्र के निवासी अत्यंत उत्साहित है. प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण को लेकर जिला प्रशासन के स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हर्षिल एवं मुखवा का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे के लिए विभिन्न विभागों व संगठनों के स्तर से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री की आगवानी, रूट प्लान एवं अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया. जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए मुखवा गांव की सड़क को सुधारे जाने के साथ ही बिजली, पानी, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने का काम शुरू किया है. मुखबा में गंगा मंदिर को भी सजाया-संवारा जा रहा है.

जिलाधिकारी सहित अधिकारियों की टीम ने आज मुखबा गांव जाकर वहां पर निर्माणाधीन पार्किंग स्थल तथा अन्य कार्यों का निरीक्षण किया. गंगा मंदिर के मार्ग के पुनर्निर्माण सहित गंगा मंदिर एवं इसके परिसर में किए जाने वाले कार्यों के संबंध में मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों से विचार-विमर्श किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की विभिन्न व्यवस्थाओं व कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल तथा सचिव सुरेश सेमवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. जिसमें मंदिर से सटे भवन की छत पर व्यू प्वांईंट का निर्माण करने की बात बनी.

जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए गांव के प्राचीन भवनों का सौंदर्यीकरण करने का भी निश्चय किया है. मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा गंगा के मायके और शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा गांव के लोग प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं. मंदिर समिति और ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ग्रामीणों ने कहा प्रधानमंत्री ने आगमन से शीतकालीन यात्रा एवं पर्यटन को नया आयाम मिलना तय है. प्रधानमंत्री के संभावित दौरे में ‘वाईब्रेंट विलेज‘ में शामिल सुरम्य पर्यटन स्थल हर्षिल और जाड जन-जाति के वाशिंदों के गांव बगोरी में भी जिला प्रशासन के स्तर से तैयारियां की जा रही हैं. अधिकारियों की टीम ने आज इन दोनों गांवों का भी निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारियों का खाका खींचा. हर्षिल में विल्सन इस्टेट स्थित उद्यान विभाग के परिसर को जनसभा स्थल के लिए समतलीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें- पीएम मोदी का उत्तराखंड प्रेम, नेशनल गेम्स के बाद शीतकालीन प्रवास के संकेत, जानिये क्या है प्लान

उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी फरवरी माह में गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा और हर्षिल का भ्रमण संभावित है. जिसे देखते हुए जिले के इस सीमांत क्षेत्र के निवासी अत्यंत उत्साहित है. प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण को लेकर जिला प्रशासन के स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हर्षिल एवं मुखवा का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे के लिए विभिन्न विभागों व संगठनों के स्तर से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री की आगवानी, रूट प्लान एवं अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया. जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए मुखवा गांव की सड़क को सुधारे जाने के साथ ही बिजली, पानी, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने का काम शुरू किया है. मुखबा में गंगा मंदिर को भी सजाया-संवारा जा रहा है.

जिलाधिकारी सहित अधिकारियों की टीम ने आज मुखबा गांव जाकर वहां पर निर्माणाधीन पार्किंग स्थल तथा अन्य कार्यों का निरीक्षण किया. गंगा मंदिर के मार्ग के पुनर्निर्माण सहित गंगा मंदिर एवं इसके परिसर में किए जाने वाले कार्यों के संबंध में मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों से विचार-विमर्श किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की विभिन्न व्यवस्थाओं व कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल तथा सचिव सुरेश सेमवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. जिसमें मंदिर से सटे भवन की छत पर व्यू प्वांईंट का निर्माण करने की बात बनी.

जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए गांव के प्राचीन भवनों का सौंदर्यीकरण करने का भी निश्चय किया है. मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा गंगा के मायके और शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा गांव के लोग प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं. मंदिर समिति और ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ग्रामीणों ने कहा प्रधानमंत्री ने आगमन से शीतकालीन यात्रा एवं पर्यटन को नया आयाम मिलना तय है. प्रधानमंत्री के संभावित दौरे में ‘वाईब्रेंट विलेज‘ में शामिल सुरम्य पर्यटन स्थल हर्षिल और जाड जन-जाति के वाशिंदों के गांव बगोरी में भी जिला प्रशासन के स्तर से तैयारियां की जा रही हैं. अधिकारियों की टीम ने आज इन दोनों गांवों का भी निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारियों का खाका खींचा. हर्षिल में विल्सन इस्टेट स्थित उद्यान विभाग के परिसर को जनसभा स्थल के लिए समतलीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें- पीएम मोदी का उत्तराखंड प्रेम, नेशनल गेम्स के बाद शीतकालीन प्रवास के संकेत, जानिये क्या है प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.