ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स का काउंटडाउन शुरू, अमेरिका और यूरोप से उत्तराखंड पहुंचे वर्ल्ड क्लास इक्विपमेंट्स - UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES

20 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय खेलों में विश्व स्तर के खेल उपकरण होंगे इस्तेमाल, आयोजन स्थल पर पहुंचे वर्ल्ड क्लास इक्विपमेंट्स

UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES
अमेरिका और यूरोप से उत्तराखंड पहुंचे वर्ल्ड क्लास इक्विपमेंट्स (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2025, 8:11 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 10:43 PM IST

देहरादून, धीरज सजवाण: उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए सभी खेल उपकरण आयोजन स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए अमेरिका और यूरोपीय देशों से वर्ल्ड क्लास खेल उपकरण आए हैं. अब सभी महत्वपूर्ण इक्विपमेंट्स खेल स्थलों पर पहुंच कर इंस्टॉल किए जा रहे हैं.

इक्विपमेंट्स को किया जा रहा इंस्टॉल

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि हर खेल में उस देश से उपकरण मंगाए गए हैं, जिनकी क्वालिटी विश्व स्तरीय लेवल पर बेस्ट मानी जाती है. सभी खेल आयोजनों पर उपकरण पहुंच गए हैं और उन्हें इंस्टॉल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के सभी इवेंट्स प्रदेश में ही करने के लिए हमने कई खेल अवस्थापनाएं तैयार की हैं. हमारे यहां जिन खेलों को कराने की सुविधा नहीं थी. हमने समय रहते उन खेल विधाओं के लिए विश्वस्तर के खेल मैदान और साइकिलिंग वेलोड्रोम जैसी सुविधाएं विकसित की.

UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES
उत्तराखंड में कहां से आए वर्ल्ड क्लास इक्विपमेंट्स (photo- ETV Bharat)

फ्रांस ऑस्ट्रेलिया से आए हैं उपकरण

रेखा आर्य ने बताया कि हमने विशेषज्ञों की सलाह से उन देशों से खेल उपकरण मंगाने का फैसला किया था, जिनके उपकरणों को ओलंपिक लेवल के खेलों में प्रयोग किया जाता है. उन्होंने बताया कि फ्रांस, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्पेन, जापान, अमेरिका, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड, पुर्तगाल और स्लोवाकिया जैसे देशों से उपकरण मंगाए गए हैं.

खेल मंत्री बोली क्वालिटी से नहीं किया समझौता

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेल उपकरणों के मामले में हमने तय किया था कि हम विश्वस्तर के स्टैंडर्ड को फॉलो करेंगे. ये खेल उपकरण सिर्फ नेशनल गेम्स में ही काम नहीं आएंगे, बल्कि बाद में इन पर अभ्यास करके हमें उत्तराखंड से इंटरनेशनल खिलाड़ी भी तैयार करने हैं, इसलिए हमने क्वालिटी के मामले में कोई समझौता नहीं किया.

38वें राष्ट्रीय खेल के लिए उत्तराखंड के मैदान तैयार

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर हमारा कोई खिलाड़ी ओलंपिक जैसी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ करता है, तो उसे पहले से ही उन खेल उपकरणों का इस्तेमाल करने का अभ्यास होना चाहिए, जो उसे ओलंपिक में प्रयोग करने हैं. हालांकि लॉजिस्टिक की समस्याओं के चलते कुछ उपकरण मंगाने में ज्यादा समय लगा, लेकिन खुशी की बात है कि अब हमारे खेल मैदान पूरी तरह तैयार हैं.

लॉन टेनिस कोर्ट का खेल मंत्री ने किया था निरीक्षण

खेल मंत्री रेखा आर्य ने परेड ग्राउंड देहरादून स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल और लॉन टेनिस कोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल और लॉन टेनिस कोर्ट राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए लगभग तैयार और एक दो दिनों में वेन्यू मैनेजर को सौंप दिया जाएगा, जो वेन्यूज में शेष बचे सौंदर्यीकरण को अंतिम रूप देंगे.

कैंप स्थल पर ही राष्ट्रीय खेलों के फाइनल मुकाबले

बॉक्सिंग शिविर के अंतिम दिन कैंप में पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर शिविर के अनुभवों को जाना और खिलाड़ियों में ऊर्जा भरते हुए कहा कि हमारी सरकार ने विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए हैं, जिसके लिए विदेशी कोचों ने खिलाड़ियों को उत्तम प्रशिक्षण दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और खेल विभाग ने खिलाड़ियों के उसी स्थान पर विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए हैं, जहां राष्ट्रीय खेलों के मुकाबले की प्रतिस्पर्धा होगी.

which device from where

  • Gymnastics - Gymnova from France
  • Weightlifting - Eleiko from Sweden
  • Lawn Bowl - Drakes Pride from UK and Henselite from Australia
  • Volleyball - Gerflor taraflex surface from Germany
  • Fencing - Favera from Italy, Absolute AF from USA, Fencing video referral system from Spain
  • Wushu - Taishan from Japan
  • Wrestling - Suples from USA, Dollamur (wrestling mats) from USA
  • Badminton - Yonex from Japan
  • Modern Pentathlon - Absolute AF from USA
  • Archery - Target faces from Netherlands
  • Athletics - Javelins from Sweden
  • Cycling cycles - Scott from Switzerland, Merida from Taiwan, Dolan from UK, Cycling tyres from Italy and French, Cycling accessories (Shimano) from Japan
  • Judo - Mats (Tatamix) from Japan
  • Aquatics - Electronic Touchpad (SEIKO) from Japan, Anti-wave lane and Water polo goal post (Malmstem Co) from Sweden
  • Rowing - All boats from Portugal, paddles and oars from USA, ergometers from USA, rescue boats from Turkey
  • Kayaking and Canoeing - Oars and paddles from Hungary, Slalom boats from Slovakia, Boats from Portugal, rescue boats from Turkey, Catamaran from England

ये भी पढ़ें-

देहरादून, धीरज सजवाण: उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए सभी खेल उपकरण आयोजन स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए अमेरिका और यूरोपीय देशों से वर्ल्ड क्लास खेल उपकरण आए हैं. अब सभी महत्वपूर्ण इक्विपमेंट्स खेल स्थलों पर पहुंच कर इंस्टॉल किए जा रहे हैं.

इक्विपमेंट्स को किया जा रहा इंस्टॉल

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि हर खेल में उस देश से उपकरण मंगाए गए हैं, जिनकी क्वालिटी विश्व स्तरीय लेवल पर बेस्ट मानी जाती है. सभी खेल आयोजनों पर उपकरण पहुंच गए हैं और उन्हें इंस्टॉल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के सभी इवेंट्स प्रदेश में ही करने के लिए हमने कई खेल अवस्थापनाएं तैयार की हैं. हमारे यहां जिन खेलों को कराने की सुविधा नहीं थी. हमने समय रहते उन खेल विधाओं के लिए विश्वस्तर के खेल मैदान और साइकिलिंग वेलोड्रोम जैसी सुविधाएं विकसित की.

UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES
उत्तराखंड में कहां से आए वर्ल्ड क्लास इक्विपमेंट्स (photo- ETV Bharat)

फ्रांस ऑस्ट्रेलिया से आए हैं उपकरण

रेखा आर्य ने बताया कि हमने विशेषज्ञों की सलाह से उन देशों से खेल उपकरण मंगाने का फैसला किया था, जिनके उपकरणों को ओलंपिक लेवल के खेलों में प्रयोग किया जाता है. उन्होंने बताया कि फ्रांस, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्पेन, जापान, अमेरिका, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड, पुर्तगाल और स्लोवाकिया जैसे देशों से उपकरण मंगाए गए हैं.

खेल मंत्री बोली क्वालिटी से नहीं किया समझौता

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेल उपकरणों के मामले में हमने तय किया था कि हम विश्वस्तर के स्टैंडर्ड को फॉलो करेंगे. ये खेल उपकरण सिर्फ नेशनल गेम्स में ही काम नहीं आएंगे, बल्कि बाद में इन पर अभ्यास करके हमें उत्तराखंड से इंटरनेशनल खिलाड़ी भी तैयार करने हैं, इसलिए हमने क्वालिटी के मामले में कोई समझौता नहीं किया.

38वें राष्ट्रीय खेल के लिए उत्तराखंड के मैदान तैयार

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर हमारा कोई खिलाड़ी ओलंपिक जैसी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ करता है, तो उसे पहले से ही उन खेल उपकरणों का इस्तेमाल करने का अभ्यास होना चाहिए, जो उसे ओलंपिक में प्रयोग करने हैं. हालांकि लॉजिस्टिक की समस्याओं के चलते कुछ उपकरण मंगाने में ज्यादा समय लगा, लेकिन खुशी की बात है कि अब हमारे खेल मैदान पूरी तरह तैयार हैं.

लॉन टेनिस कोर्ट का खेल मंत्री ने किया था निरीक्षण

खेल मंत्री रेखा आर्य ने परेड ग्राउंड देहरादून स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल और लॉन टेनिस कोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल और लॉन टेनिस कोर्ट राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए लगभग तैयार और एक दो दिनों में वेन्यू मैनेजर को सौंप दिया जाएगा, जो वेन्यूज में शेष बचे सौंदर्यीकरण को अंतिम रूप देंगे.

कैंप स्थल पर ही राष्ट्रीय खेलों के फाइनल मुकाबले

बॉक्सिंग शिविर के अंतिम दिन कैंप में पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर शिविर के अनुभवों को जाना और खिलाड़ियों में ऊर्जा भरते हुए कहा कि हमारी सरकार ने विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए हैं, जिसके लिए विदेशी कोचों ने खिलाड़ियों को उत्तम प्रशिक्षण दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और खेल विभाग ने खिलाड़ियों के उसी स्थान पर विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए हैं, जहां राष्ट्रीय खेलों के मुकाबले की प्रतिस्पर्धा होगी.

which device from where

  • Gymnastics - Gymnova from France
  • Weightlifting - Eleiko from Sweden
  • Lawn Bowl - Drakes Pride from UK and Henselite from Australia
  • Volleyball - Gerflor taraflex surface from Germany
  • Fencing - Favera from Italy, Absolute AF from USA, Fencing video referral system from Spain
  • Wushu - Taishan from Japan
  • Wrestling - Suples from USA, Dollamur (wrestling mats) from USA
  • Badminton - Yonex from Japan
  • Modern Pentathlon - Absolute AF from USA
  • Archery - Target faces from Netherlands
  • Athletics - Javelins from Sweden
  • Cycling cycles - Scott from Switzerland, Merida from Taiwan, Dolan from UK, Cycling tyres from Italy and French, Cycling accessories (Shimano) from Japan
  • Judo - Mats (Tatamix) from Japan
  • Aquatics - Electronic Touchpad (SEIKO) from Japan, Anti-wave lane and Water polo goal post (Malmstem Co) from Sweden
  • Rowing - All boats from Portugal, paddles and oars from USA, ergometers from USA, rescue boats from Turkey
  • Kayaking and Canoeing - Oars and paddles from Hungary, Slalom boats from Slovakia, Boats from Portugal, rescue boats from Turkey, Catamaran from England

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 24, 2025, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.