उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा की 2 दिवसीय लोकसभा चुनाव समीक्षा कार्यक्रम की शुरुआत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने किया उद्घाटन - BJP election review meeting

Uttarakhand BJP Lok Sabha Election 2024 Review Meeting एक चुनाव खत्म होता है तो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी अगले अभियान पर लग जाती है. लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब प्रदर्शन की समीक्षा हो रही है. इसके लिए आज से देहरादून में बीजेपी का दो दिवसीय समीक्षा कार्यक्रम चल रहा है. समीक्षा बैठक की अध्यक्ष पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम कर रहे हैं.

Uttarakhand BJP
बीजेपी समीक्षा बैठक (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 15, 2024, 1:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी का आज से दो दिवसीय समीक्षा कार्यक्रम शुरू हो गया है. यह कार्यक्रम देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक होटल में चल रहा है. आज पहली बैठक की शुरुआत बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने की है.

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर तीसरी बार लगातार भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और चुनाव प्रबंधन समिति के तहत काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रही है. बैठक में किन विधानसभा सीटों में अच्छा प्रदर्शन हुआ है और कहां पर पार्टी को और काम करने की जरूरत है, इसको लेकर के समीक्षा की जा रही है.

बैठक में उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के सभी पदाधिकारी शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान सभी चुनावी गतिविधियों में लगे हुए महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद है. 15 और 16 जून तक दो दिवसीय समीक्षा बैठक की रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को जाएगी. इस दौरान पार्टी चुनाव के लिए तय किये गए लक्ष्यों को लेकर के बनाए गए लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी और लोकसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए विस्तारकों के अलावा विधानसभा सीट के विस्तार के साथ भी बैठक करने जा रही है.

वहीं इसके बाद उत्तराखंड भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक भी आयोजित की जाएगी. 16 जून को बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. वहीं इसके अलावा इस बैठक के बाद लोकसभा वाइज चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी और विस्तारकों की बैठक खुद मुख्यमंत्री लेंगे. इस मौके पर केंद्रीय स्तर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में लगे सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी से संवाद करेंगे. इस दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने सभी कार्यकर्ताओं को डिनर पर भी आमंत्रित करेंगे.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details