प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोपों की वजह से होने वाली किरकिरी के बाद पारदर्शिता के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. यूपी लोकसेवा आयोग अब अपनी भर्ती परीक्षाओं में दिए जाने वाली ओएमआर शीट की संख्या को बढ़ाकर तीन करने जा रहा है. अभ्यर्थियों को अब भर्ती परीक्षा में ओएमआर शीट की तीन प्रतियां मिलेंगी. जिसमें एक कॉपी अब आयोग के पास सुरक्षित रहेगी.
यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक अब पीसीएस समेत अन्य वस्तुनिष्ठ आधारित परीक्षाओं में यह व्यवस्था शुरू की जाएगी. उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के आरओ, एआरओ, पीसीएस-जे जैसी बड़ी परीक्षाओं में गड़बड़ियों के आरोपों से यूपी लोक सेवा आयोग की विस्वसनीयता पर तमाम सवाल खड़े होने लगे थे.
आरओ, एआरओ की भर्ती परीक्षा के बाद तो आयोग के खिलाफ उसके गेट पर ही हजारों छात्रों ने धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया था. जिसके बाद आयोग ने उस भर्ती परीक्षा को रद कर दिया था. उसके बाद आयोग के पीसीएस-जे भर्ती को लेकर भी हाईकोर्ट में शिकायत की गई.
इस पर आयोग ने अभ्यर्थियों को उनकी उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने का कार्य किया. लगातार भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे आयोग ने अब इन आरोपों से निजात पाने के लिए भर्ती परीक्षाओं में सुधार के बड़ा फैसला किया है.