उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले- महाकुंभ 2025 से पहले गंगा एक्सप्रेस वे होगा तैयार - construction of ganga expressway - CONSTRUCTION OF GANGA EXPRESSWAY

मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबे निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे (Construction of Ganga Expressway) का कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने निरीक्षण कर महाकुंभ 2025 तक बनने की उम्मीद जताई है. गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण 2021 में शुरू हुआ था.

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी.
निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 9:25 PM IST

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी. (Video Credit : ETV Bharat)

प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शनिवार को किया. गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के बाद कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि एक्सप्रेस का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है. कोशिश है कि महाकुम्भ 2025 तक यह एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाए. इससे कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा.

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे. (Photo Credit: ETV Bharat)

2021 में शुरू हुआ था गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण :औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी शनिवार को प्रयागराज से मेरठ के बीच बन रहे गंगा एक्सप्रेस वे के कार्यों का कई स्थानों पर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों के जानकारी लेने के साथ ही कार्यों की गुणवत्ता भी परखी. कैबिनेट मंत्री ने प्रयागराज से लेकर प्रतापगढ़ तक एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का कई स्थानों पर निरीक्षण किया. गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास 18 दिसंबर 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में किया था. 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ के बिजौली से शुरू होकर प्रयागराज के जूड़ापुर दांदू गांव में समाप्त होगा. गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी 8 घंटे में तय हो सकेगी.

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी. (Photo Credit: ETV Bharat)

36 हजार 230 करोड़ से बन रहा है एक्सप्रेस वे :मेरठ से बरेली से तक 36 हजार 230 करोड़ रुपये की लागत से यूपी के सबसे बड़े 594 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है. गंगा एक्सप्रेसवे पर एनएच चैनेज 601 से चैनेज 565 किलोमीटर के बीच चल रहे निर्माण कार्यों का कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने निरीक्षण किया. गंगा एक्सप्रेसवे प्रदेश के 12 जिलों के 518 गांवों से होकर गुजरेगा. जिसके निर्माण का बजट अभी तक 36 हजार 230 करोड़ रुपये बताया गया है. अभी यह एक्सप्रेस वे 6 लेन का बनाया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर इसे 8 लेन का कर दिया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि मां गंगा जीवनदायिनी हैं, जहां से गुजरती हैं वहां पर तरक्की और विकास होता है. इसलिए गंगा एक्सप्रेस वे प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे (Photo Credit: ETV Bharat)

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा फैसला, अस्थाई पदों को किया जाएगा स्थाई, मांगी गई अस्थाई पदों की जानकारी

यह भी पढ़ें : सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल खाएगा ब्रिटेन-अमेरिका; स्वाद और सुगंध के मुरीद रहे हैं अंग्रेज, 70 साल बाद एक्सपोर्ट - Export of Kala Namak rice

ABOUT THE AUTHOR

...view details