लखनऊ: पीजीआई में रहने वाली प्रियंका की थाईलैंड में हुई मौत अब रहस्य बनती जा रही है. प्रियंका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति ने थाईलैंड में की है.
जबकि पति का आरोप है कि उसके ससुराल वाले झूठ बोल रहे हैं. पत्नी नशे की आदी थी और थाईलैंड के होटल में उसने ज्यादा शराब पी ली और बाथ टब में डूब कर उसकी मौत हो गई. बैंकॉक पुलिस द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण श्वासन विफलता या रेस्पिरेटरी फेलियर बताया गया है. फिलहाल प्रियंका का शव थाईलैंड से लखनऊ आ गया है. अब लखनऊ पुलिस शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी में है.
प्रियंका के पति सत्यनारायण शर्मा ने दामाद पर लगाया गंभीर आरोप. (Video Credit; ETV Bharat) बेटा होने के बाद दूसरी लड़की चल रहा था अफेयरः बता दें कि 7 जनवरी को थाईलैंड में 39 साल की प्रियंका की मौत हो गई थी. प्रियंका के पति डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी अपने ससुर सत्यनारायण को दी. जिसके बाद सत्यनारायण ने पीजीआई थाने में आशीष के खिलाफ उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी. सत्यनारायण ने ईटीवी भारत को बताया कि आशीष की पहली पत्नी से उसका एक माह में ही तलाक हो गया था. इसके बाद उसने उनकी बेटी प्रियंका से 3 दिसम्बर 2017 को प्रेम विवाह किया था. दोनों पटना एम्स में एक साथ कार्य करते थे. सभी की सहमति से शादी हुई और उसके तीन वर्ष बाद ही जब प्रियंका का बेटा हुआ तो आशीष का एक अन्य लड़की से प्रेम सम्बन्ध हो गया. उसी तीसरी लड़के के चक्कर में बीते चार वर्षों से उनकी बेटी को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा था. आशीष ने दो वर्ष पहले प्रियंका का हाथ तोड़ दिया था, उसके तीन माह बाद बेटी की नाक तोड़ दी थी. 6 माह पहले प्रियंका को इस कदर पीटा था कि उसका कान का पर्दा तक फट गया था. इसके बाद पुलिस से शिकायत की. जिससे डर कर आशीष ने समझौता कर आगे से मारपीट न करने की बात कही थी.
कुछ माह से बदल गया था आशीषः प्रियंका के भाई विकास ने बताया कि आशीष बीते पांच वर्षो से उनकी बहन के लिए जल्लाद बना हुआ था वो अचानक अच्छा पति कैसे बन गया, उन्हें इस बात की हैरानी थी. आशीष छः माह से प्रियंका को अलग-अलग जगहों पर घुमाने ले जा रहा था. इतना ही नहीं 24 अक्टूबर को उनकी मां की कैंसर के चलते मृत्यु होने पर प्रियंका का दिल बहलाने की बात कहकर थाईलैंड ले जाने का प्लान बना लिया था. विकास ने बताया कि उनकी बहन को भी यह कुछ अचंभित कर रहा था. आशीष ने यह सब सोच समझ कर कदम उठाया है, ताकि अच्छा बनने का नाटक कर सभी को विश्वास दिला दो कि अब वो बदल गए है. और फिर लखनऊ से 4 हजार किलोमीटर दूर ले जाकर उनकी हत्या कर दो.
प्रियंका शराब पीती थी, मौत के दिन खूब नशे में थीः वहीं, प्रियंका के पति व अर्थो के स्पेस्लिस्ट डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उसके ससुरालवाले झूठ बोल रहे है. जबकि सच्चाई यह है कि प्रियंका शराब पीने की आदी थी. उसे उसके भाई और जीजा खुद अपने घर में पिलाते थे. यहां तक उनकी मां की मौत होने के बाद भी उनके घर में दारू पार्टी हुई थी, जिसमे प्रियंका भी शामिल हुई थी. जब 4 जनवरी को थाईलैंड गए थे तब भी प्रियंका ने तीन दिन लगातार खूब शराब पी थी. 7 जनवरी को भी प्रियंका नशे में थी और वो बाथ टब में कुछ देर रिलैक्स करने गई थी. इसी दौरान उसके चार साल के बेटे ने जूस मांगा. ऐसे में वो होटल के बाहर बेटे को लेकर चला गया. जब वापस आया तब प्रियंका टब में डूबी मिली. इंटरनेशनल थाईलैंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया.
थाईलैंड पुलिस ने क्लीन चिट दी तब आया भारत: आशीष के मुताबिक, प्रियंका की मौत के तुरंत बाद थाईलैंड पुलिस ने उनके होटल रूम को सीज कर दिया था. पुलिस ने पूरी जांच की और बॉडी का डिटेल पोस्टमार्टम भी करवाया था. जांच में मौत संदिग्ध न मिलने पर ही पुलिस और एम्बेसी ने उन्हें भारत आने की अनुमति दी थी. क्योंकि प्रियंका के शव को उन्हें ही भारत में रिसीव करना था, इसलिए वो पहले आ गए थे. आशीष ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में प्रियंका के साथ वैष्णो देवी मंदिर, मनाली, हैदराबाद और दुबई जा चुके हैं. ऐसे में हम थाईलैंड जाकर क्यों अपनी पत्नी की हत्या करेंगे.
प्रियंका से तलाक लेने का बना लिया था मनः डॉक्टर आशीष ने बताया कि दो वर्ष पहले वह अपनी मृतक पत्नी प्रियंका से काफी परेशान हो गए थे. रोजाना घर में कलह से उनका दम घुटने लगा था. यही वजह थी कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया और खुद कोर्ट में इसको लेकर परिवाद दायर किया था. तलाक केस की सुनवाई के लिए कोर्ट में तारीख भी तय हो गई थी. इसी बीच उनके माता-पिता ने समझाया कि यदि तलाक हो गया तो उनके चार साल के बच्चे का भविष्य ख़राब हो जायेगा. ऐसे में दोनों लोग समझौता कर लो.
थाईलैंड पुलिस से लखनऊ पुलिस मांगेगी CCTV फुटेजः डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था. 14 जनवरी को डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव से पुलिस ने पूछताछ भी की थी. सत्यनारायण ने लखनऊ में दोबारा प्रियंका का पोस्टमार्टम करवाने को लेकर पत्र दिया है. प्रियंका का शव मंगलवार को थाईलैंड से लखनऊ आ चुका है, विधिक राय ली जा रही है. जिसके अनुसार अग्रिम कार्यवाई की जाएगी. इसके अलावा थाईलैंड पुलिस से संपर्क कर होटल के सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-पति के साथ थाईलैंड घूमने गई विवाहिता का बाथटब में मिला शव, परिवार बोला- डॉक्टर पति ने की हत्या