बदायूं: जिले के अलापुर थाना क्षेत्र एक गांव में 11 जनवरी 2025 को अवैध संबंधों के शक के चलते बेटे ने ही अपनी मां की हत्या कर दी थी. साथ ही भतीजी की भी हत्या कर दी थी. वहीं इस मामले में अब पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी की सुबह थाना अलापुर क्षेत्र के एक गांव में आरोपी की मां अपनी तीन साल की पोती के साथ घर के बाहर सो रही थी, तभी दोनों की किसी ने हत्या कर दी थी. सूचना पर अलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी.
बताया जा रहा है कि हत्या वाली रात आरोपी की मां मीना से कोई अज्ञात व्यक्ति मिलने आया था. जब आरोपी ने अपने मां से पूछा कौन था तो उसने उसका नाम नहीं बताया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा, तो आरोपी ने मुगरी से हमला कर मां की हत्या कर दी. जब उसकी भतीजी चाचा के पास आई तो आरोपी ने उसकी भी हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली है. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को जगत बाईपास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं पूरे मामले पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि 11 जनवरी की रात दादी और पोती की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के पति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दो नामजद लोगों को तत्काल हिरासत में लिया गया था, लेकिन पुलिस जांच में यह घटना मृतक के पुत्र द्वारा हत्या करने की बात सामने आई. इसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर मृतक के पुत्र को गिरफ्तार किया गया. जिसने अपना जुर्म कबूल लिया है.
यह भी पढ़ें: बदायूं में SSP ऑफिस के बाहर आत्मदाह प्रयास मामला; कोतवाल समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, हेड मुहर्रिर को पद से हटाया
यह भी पढ़ें: बदायूं में युवक ने SSP ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप