दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम वीवीपैट का प्रयोग - EVM and VVPAT Training - EVM AND VVPAT TRAINING

वेस्ट जिले के चुनाव अधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के सामने ईवीएम और वीवीपैट का प्रयोग किया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ किरण सिंह ने इस पूरी प्रक्रिया को राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को विस्तार से बताया.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम वीवीपैट का प्रयोग
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम वीवीपैट का प्रयोग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 23, 2024, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव आयोग अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में अभी से ही ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग की तैयारियों में जुट गया है. पहले चरण की तैयारी वेस्ट जिले के डीईओ कार्यालय में किया गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

दरअसल, यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है. इसको लेकर लोगों में भ्रांतियां हैं, उसे दूर किया जा रहा है. चुनाव के दौरान ईवीएम को लेकर जो मानदंड सुनिश्चित की गई है, इसका एक डेमो अलग-अलग पार्टी के प्रतिनिधियों को दिखाया गया. बेस्ट जिले के डीएम डॉ किन्नी सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, इसके लिए सप्ताह भर पहले ही अलग-अलग राष्ट्रीय दलों को यह जानकारी भेजी गई थी.

वेस्ट जिले के चुनाव अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम वीवीपैट का किया प्रयोग

इस प्रयोग के दौरान राजनीतिक दलों जैसे आम आदमी पार्टी से जितेंद्र सिंह, बीजेपी से विवेक चंद्र और कांग्रेस से डॉक्टर के बी सिंह और अनवर मिर्जा को भेजा गया, जिन्होंने ईवीएम और वीवीपैट के पहले दौर की इस प्रायोगिक प्रक्रिया में भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ किरण सिंह ने इस पूरी प्रक्रिया को राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से ईवीएम के उपयोग के बाद इसके रख-रखाव और स्ट्रांग रूम तक ले जाने की प्रक्रिया में भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.

इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी कुछ सवाल जवाब किए. साथ ही ईवीएम और वीवीपैट के उपयोग के इस प्रक्रिया पर भरोसा जताया. वहीं, वेस्ट जिले के एसडीएम इलेक्शन धीरज शर्मा ने बताया कि कुल 6 राउंड की प्रक्रिया अपनाई गई और इसका प्रयोग सात विधानसभा के सेगमेंट में किया गया. इस प्रक्रिया की एक लिस्ट सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details