दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उर्दू भाषा की तहजीब और संस्कृति से रूबरू हो रहे दिल्लीवासी, 25 फरवरी तक चलेगा फेस्टिवल - Urdu Festival at Sunder Nursery

Urdu Festival at Sunder Nursery: निजामुद्दीन, दिल्ली के पास सुंदर नर्सरी में चार दिवसीय जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम का गुरुवार को आगाज हो चुका है. पहले ही दिन उर्दू शायरी और कव्वालियों के प्रेमियों की काफी भीड़ देखी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 4:00 PM IST

उर्दू भाषा की तहजीब और संस्कृति से रूबरू हो रहें दिल्लीवासी

नई दिल्ली:दिल्ली में चार दिवसीय उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. 22 फरवरी से 25 फरवरी तक फेस्टिवल चलेगा. दिल्ली सरकार के सहयोग से उर्दू अकादमी द्वारा सुंदर नर्सरी में देश भर के अलग-अलग कलाकार शिरकत कर रहे हैं. उर्दू शायरी, कव्वाली, सूफियाना अंदाज में कलाकारों ने जलवा बिखेरा. सुंदर नर्सरी में पहले ही दिन उर्दू शायरी और कव्वालियों के प्रेमियों की काफी भीड़ देखी गई.

उर्दू शायरी, कव्वाली, सूफियाना अंदाज में कलाकारों ने जलवा बिखेरा

बीते गुरुवार रात शायराना अंदाज में मुशायरा होता रहा. फेस्टिवल के पहले दिन दिल्ली के महापौर वाले मोहम्मद भी पहुंचे. खास बातचीत के दौरान दिल्ली नगर निगम के उपमहाद और आले मुहम्मद इकबाल ने कहा है, "दिल्ली सरकार की यह एक अच्छी कोशिश है खास तौर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उर्दू को बढ़ावा देने के लिए गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने के लिए उर्दू फेस्टिवल की शुरुआत की है. आज निजामुद्दीन के सुंदर नर्सरी में यह कार्यक्रम देखकर काफी अच्छा लगा."

मुहम्मद इकबाल ने कहा, 'यहां काफी कलाकार आए हैं इतनी संख्या में यहां लोगों की भीड़ देखकर मुझे काफी अच्छा लगा. वाकई में उर्दू में गंगा जमुनी तहजीब है सूफी अंदाज सूफियाना कव्वाली शेरो शायरी देखकर मन खुश हो गया. इसके लिए मैं सभी आयोजकों को खास तौर पर उर्दू अकादमी को भी बधाई देना चाहता हूं. जो उन्होंने इतना अच्छा प्रोग्राम आयोजित किया है. आले मोहम्मद इकबाल ने बताया कि उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल में उर्दू में रामलीला का मंचन भी देखने को मिलेगा.

पहले दिन यह कार्यक्रम हुए आयोजित:22 फरवरी को पहले दिन जी टेलेंट ग्रुप दिल्ली द्वारा 12 बजे एक किस्सागोई कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गईं. उसके बाद सोज ओ साज इमरान अहमद दिल्ली ग्रुप के द्वारा कार्यक्रम हुआ. फिर 3:30 बजे सय्यद साहिल आगा दिल्ली ग्रुप के द्वारा दस्तांगोई कार्यकर्म प्रस्तुत हुआ और शाम 4:30 बजे रंग सूफियाना कार्यक्रम इंदिरा नायक मुंबई ग्रुप के द्वारा किया गया. देर शाम अंत में 6:30 बजे से 9:00 तक महफिल ए कव्वाली कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. वारसी ब्रदर्स हैदराबाद के ग्रुप ने इसमें उर्दू के शायराना अंदाज ने लोगों को दीवाना कर दिया. लोग झूमते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details