छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के कोनी में युवक की मौत के बाद हंगामा, पुलिस की थ्योरी पर मृतक के दोस्त ने उठाए सवाल - Uproar after death of youth in Koni

बिलासपुर के कोनी थाना इलाके में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. मृतक के दोस्त और परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की जान गई है. पुलिस ने दावा किया है कि मृतक ने शराब पी रखी थी और गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई.

Uproar after death of youth in Koni
मृतक के दोस्त ने उठाए सवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 9:57 PM IST

बिलासपुर:कोनी थाना पुलिस पर आरोप लगा है कि उसकी पिटाई से एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की लाश कोनी थाना क्षेत्र से बरामद हुई है. परिजनों और दोस्त की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि मृतक ने हद से ज्यादा शराब पी रखी थी और नशे में वो गड्ढे में गिर गया. गड्ढे में गिरने से उसी मौत भी हो गई.

मृतक के दोस्त ने उठाए सवाल (ETV Bharat)

क्या है पुलिस की थ्योरी:पुलिस के मुताबिक नयागंज भाटापारा जिला बलौदा बाजार के रहने वाला फरियादी राकेश शर्मा गाड़ी में हेल्पर का काम करता है. 7 जून को गाड़ी खराब होने के बाद रात करीब डेढ़ बजे नेशनल हाइवे के लोखंडी ब्रिज पर रुका था. तभी मोटरसाइकिल में सवार चार लोग मौके पर पहुंचे. चारों ने लोगों ने ड्राइवर और हेल्पर को डरा धमकाकर लूटपाट शुरु कर दी. इसी बीच पेट्रोलिंग पार्टी की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. चौथा युवक खेत के रास्ते भाग निकला. सुबह के वक्त आस पास के लोगों ने बताया कि खेत में एक युवक का शव पड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक किशन गोस्वामी ने मृतक युवक की पहचान अपने साथी के तौर पर की. पुलिस ने शक जताया कि मृतक पुलिस के पकड़े जाने के भय भागा और गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई. घटना के वक्त मृतक ज्यादा नशे में भी था. पुलिस की मेडिकल रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि दो लोगों ने शराब पी रखी थी.

''मैं अपने दोस्त रोशन और अजरंग साहू के साथ घूमने गया था. तीनों लोग रात दस बजे तक एक साथ घूमते रहे. शनिवार को पुलिस का ड्राइवर मेरे पास आया और कहा कि रोशन की मौत हो गई है. सुबह जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि लाश खेत में पड़ी है. शरीर पर जगह जगह चोट के निशान थे. माथे से निकला खून भी ताजा था. ऐसा लग रहा था जैसे कुछ घंटे पहले ही उसकी मौत हुई है. गिरने से खेत में मौत नहीं हो सकती है नहीं सिर मिट्टी में गिरने से फट सकता है''. - विष्णु साहू, मृतक का दोस्त

''सुबह थाने में खबर मिली की लोखंडी ओवर ब्रिज के पास एक युवक का शव पड़ा मिला है. मृतक की पहचान रोशन ध्रुव के रुप में हुई. रात को हुई लूटकांड में मृतक मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने शव की पहचान होने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फॉरेंसिक टीम मौके पर गी जांच रिपोर्ट बनाई. घटना स्थल को देखने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में ऐसा लग रहा है जैसे भागने के क्रम में गिरने से इसकी मौत हुई. घटना के दौरान युवक नशे में भी था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है''.- उमेश कुमार कश्यप, एएसपी, सिटी

कोनी पुलिस पर परिजनों को शक: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने शव परिनजोंं को सौप दिया है. इससे ये साफ है कि युवक की मौत भागने के क्रम में गिर जाने से हुई. परिजनों ने जरुर हत्या का शक जताया है. अब देखना ये है कि कोनी पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है.

भिलाई से पकड़े गए ब्रूसली के कातिल, पुरानी रंजिश बनी मर्डर की वजह - BruceLee killers were caught
बलरामपुर में सुजीत स्वर्णकार और किरण काशी की हुई हत्या की एसआईटी करेगी जांच, गृहमंत्री ने दिए आदेश - SIT will investigate murder of Sujit Swarnkar
कलयुगी मां ने अपने हाथों से सूनी की गोद, डेढ़ साल के मासूम को दी मौत - Raigarh Crime News

ABOUT THE AUTHOR

...view details