मुंबई : शिवसेना उद्धव गुट के नेता और सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी को लेकर विवादास्पद बयान दे डाला. सावंत ने शाइना के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता है. उनकी इस प्रतिक्रिया पर शाइना ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वह कोई माल नहीं हैं, बल्कि महिला हैं.
आपको बता दें कि शाइना एनसी मुंबादेवी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वह शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट की नेता हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस के अमीन पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. पटेल सीटिंग एमएलए हैं. शाइना एनसी एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. कुछ दिनों पहले तक वह भाजपा में थीं. वह भाजपा की प्रवक्ता थीं.
दरअसल, अरविंद सावंत से जब यह सवाल पूछा गया कि मुंबादेवी सीट से शाइना चुनाव लड़ रही हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि शाइना जिंदगी भर भाजपा में रही हैं, लेकिन टिकट शिवसेना से मिला. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि यहां पर ऑरिजिनल माल चलता है, न कि इंपोर्टेड माल और अमीन पटेल ओरिजिनल उम्मीदवार हैं.
#WATCH | Mumbai: On Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant's 'imported maal' remark, Shiv Sena leader Shaina NC says, " on one side there is eknath shinde's ladki behan yojana, on the other side there is prime minister's ujjwala, mudra banking, housing scheme, where women are… https://t.co/ASksHmuLak pic.twitter.com/uWirkS7SST
— ANI (@ANI) November 1, 2024
शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के बयान पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें यह बयान सुनकर काफी दुख पहुंचा. शाइना ने कहा कि वह एक फैशन डिजाइनर हैं, और यह उनका पेशा है, उन्हें अपने पेशे पर गर्व है.
शाइना एनसी ने कहा कि अगर किसी महिला को माल कहकर वे राजनीति चमकाना चाहते हैं, तो यह संभव नहीं हो पाएगा, बल्कि मुझे तो लगता है कि किसी महिला का सम्मान नहीं करने की वजह से ही उनका यह हाल हो गया है. और उनकी पार्टी का जो हाल हुआ, इसी वजह से.
मीडिया से बात करते हुए शाइना ने कहा, "एक तरफ महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार की लड़की बहन योजना है, तो दूसरी ओर पीएम उज्जवला, मुद्रा बैंकिंग, आवास योजना और अन्य स्कीम के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं, एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति हैं, जबकि इसके ठीक उलट महाविनाश अघाड़ी है, इनके नेता अरविंद सावंत मुझे माल कहते हैं, और जब सावंत ये बात बोल रहे थे, तो कांग्रेस के विधायक अमीन पटेल हंस रहे थे, इन्हें नागपाड़ा पुलिस थाने में माफी मांगनी पड़ेगी."
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव के लिए CM एकनाथ शिंदे ने नामांकन दाखिल किया, शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी शाइना एनसी