मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिले में जंगली जानवरों का खौफ ग्रामीणों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर भालू के हमले ने लोगों में दहशत फैला दी है. भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मनेंद्रगढ़ में भालू का हमला: घटना शंकरगढ़ घाट के जंगल में हुई. युवक ग्राम पंचायत भौता किरवाही गांव का रहने वाला है. युवक का नाम छोटू है. गुरुवार देर रात वह अपनी साइकिल में सवार होकर जंगल पार कर रहा था. इसी दौरान अचानक भालू उसके पीछे पड़ गया. भालू ने उस पर हमला कर दिया. जंगली जानवर के हमले से मौके पर ही युवक की जान चली गई.
गांव में दहशत का माहौल, सुरक्षा इंतजाम पर उठे सवाल: भौता किरवाही गांव में भालू के हमले की घटना से लोगों में भय का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. वन विभाग और प्रशासन को वन्यजीवों को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए.
वन विभाग की तरफ से राहत राशि का ऐलान: वन विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभावित परिवार को त्वरित सहायता का आश्वासन दिया. मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्राधिकारी राम सागर कुर्रे ने बताया कि इस दर्दनाक घटना के बाद पीड़ित परिवार को राहत राशि दी जा रही है. कुर्रे ने बताया कि ऐसे हादसे रोकने के लिए वन विभाग जल्द ही जंगल के आसपास रहने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करेगा.