पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल जुट गये हैं. लालू यादव ने पिछले दिनों एक बयान में विधानसभा में महागठबंधन की जीत का दावा किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. नीतीश कुमार ने शनिवार को एक कार्यक्रम में राजद के कार्यकाल को बुरा बताते हुए लोगों को इसे याद करने को कहा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इन सब मुद्दों पर बेवाकी से अपनी राय रखी.
लालू यादव के बयान पर पलटवारः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल लगातार चुनाव हार रही है. अभी उपचुनाव में भी हार मिली है. इससे उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर गया है. इसलिए लालू यादव अपने कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाने के लिए कह रहे हैं कि 2025 में उनकी सरकार आने वाली है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. लालू यादव कुछ भी कह लें, लेकिन जनता एनडीए के साथ है. और अगली सरकार फिर एनडीए की ही बनने वाली है.
नीतीश के बयान का किया समर्थनः पटना के गांधी मैदान में चार दिवसीय राज्यस्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले में नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नवंबर 2005 से पहले बिहार का क्या हालत था. अब सब अच्छा काम हो रहा है. भूलियेगा नहीं'.उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार के इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने ठीक कहा है. राष्ट्रीय जनता दल की जो तस्वीर थी, उसको नीतीश कुमार ने पेश किया है.