गया: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, लेकिन जो सरकारी नौकरी में हैं वे छुट्टी नहीं होने के कारण इसमें शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इसको लेकर बिहार की बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी ने सीएम नीतीश कुमार के समक्ष बड़ी मांग रखी है. ज्योति मांझी ने मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें दो दिनों की सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की है.
गया पहुंचे थे सीएम: गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत गया पहुंचे थे. गया में उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस क्रम में बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी ने आवेदन दिया. सरकारी नौकरी कर रहे शिक्षक और कर्मियों के लिए दो दिनों की सरकारी छुट्टी की मांग की है ताकि ये लोग महाकुंभ स्नान के लिए जा सके.
"सरकारी शिक्षक और कर्मी रोज काम करने जाते हैं. इन लोगों की मांग है कि महाकुंभ में जाने के लिए छुट्टी की घोषणा की जाए. सीएम नीतीश कुमार से मांग है कि सारे सरकारी कर्मी और शिक्षकों को दो दिनों की सरकारी छुट्टी दी जाए." -ज्योति मांझी, विधायक, बाराचट्टी
सरकारी कर्मियों के लिए दिखायी दरियादिली: ज्योति मांझी ने गुरुवार को पत्रकार से बात करते हुए अपनी मांग को रखा. कहा कि सरकारी कर्मी नियम से बंधे हैं. उनकी दिनचर्या व्यस्त है. कई शिक्षकों और अन्य विभाग के सरकारी कर्मियों ने मुझसे कहा कि वह बिहार में सरकारी कर्मियों को महाकुंभ स्थान का अवसर दिलाएं. "मुझे भी लगा कि यह अच्छी बात है. इसे लेकर मैं मुख्यमंत्री से प्रार्थना की और उन्हें लिखित आवेदन भी दिया कि वह महाकुंभ स्नान के लिए दो दिनों की सरकारी छुट्टी घोषित करें."
'मांग पूरा करेंगे सीएम': विधायक ज्योति मांझी ने यह भी विश्वास जताया है कि उनकी मांग पूरी हो जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मांग को पूरा करेंगे. कहा कि यदि दो दिनों की छुट्टी बिहार में घोषित होती है तो सरकारी कर्मियों को प्रयागराज महाकुंभ स्नान का अवसर मिलेगा. उनकी आस्था और इच्छा पूरी होगी.
ज्योति मांझी कौन हैं?: आपकों बता दें कि ज्योति मांझी केंद्रीय मंत्री सह गया सांसद जीतन राम मांझी की समधन हैं. हम पार्टी के बाराचट्टी से विधायक हैं. जीतन राम मांझी की बहू भी इमामगंज से विधायक है. उपचुनाव 2024 में इस सीट से दर्ज की थी. इसके अलावा जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन भी एमएलसी सह बिहार सरकार में मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें: