रोहतास: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव मैदान में डटे हैं. शुक्रवार 17 मई को नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि थी. सभी की निगाहें पवन सिंह की ओर थी. कयास लगाये जा रहे थे कि पवन सिंह भाजपा के दबाव में नामांकन वापस ले सकते हैं. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं. अब कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक जून से पहले पवन सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है.
भाजपा अपने हिसाब से सब कर लेगीः यह कहना है काराकाट लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा. शनिवार 18 मई को डेहरी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जब मीडिया कर्मियों ने हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा से सवाल किया कि आखिर भाजपा पवन सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है तो उन्होंने कहा कि भाजपा पवन सिंह के खिलाफ एक जून से पहले बड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा भाजपा अपने हिसाब से सभी चीजों को कर लेगी.
'भाजपा अपनी चीजों को हिसाब से करती है उसे भाजपा पर ही छोड़ दिया जाए अभी काराकाट में वोटिंग होने में समय है. आज ही वोटिंग नहीं हो रही है. समय आने पर भाजपा पवन सिंह पर एक्शन ले लेगी'- उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए प्रत्याशी, काराकाट लोकसभा क्षेत्र
सवर्ण समाज का वोट एनडीए को जाएगाः जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि पवन सिंह की काराकाट में एंट्री से राजपूत समाज के वोट में एक बड़ा सेंध लग रहा है. एनडीए के लिए नुकसानदेह हो सकता है तो उन्होंने कहा कि अब 100 साल पहले वाली बात नहीं है. सभी लोग समझते हैं क्या उचित है और क्या अनुचित है. उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज का वोट सिर्फ और सिर्फ एनडीए के खाते में जाएगा. वो कहीं भी डायवर्ट होने वाले नहीं हैं.
एनडीए का खेल बिगड़ता दिख रहाः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. यह सभी चाहते हैं. इस चुनाव में एनडीए गठबंधन की एक तरफा जीत होगी. गौरतलब है कि पवन सिंह भाजपा से जुड़े हैं. भाजपा ने उन्हें आसनसोल से टिकट भी दिया था. पवन सिंह ने बिहार से ही चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए टिकट वापस कर दिया था. इसके बाद वो काराकाट सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में वह एनडीए के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. इलाके के राजपूत वोटर पवन सिंह के पक्ष में खड़ा होता दिख रहा है.