रोहतास: बिहार की सोनी देवी राष्ट्रपति से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो गयी है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगी. इसके बाद राष्ट्रपति के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगी. शुक्रवार को परिजनों ने पुष्प वर्षा और फूल माला पहनाकर घर से विदा किया. इस दौरान गांव के लोग काफी खुश नजर आए.
कौन है सोनी देवी? सोनी देवी रोहतास के डेहरी नगर परिषद वार्ड 11 मकराईंन की निवासी हैं. एक समाजसेवी के रूप में अपने क्षेत्र की महिलाओं के लिए काम करती हैं. इन्होंने पीएम आवास योजना का भी लाभ लिया और उसे शत प्रतिशत पूरा भी किया. इसी उपलब्धि पर सोनी देवी को राष्ट्रपति की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह और रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया गया.
देश में 6 लोगों का चयन: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज का आयोजन किया गया है. इसके लिए पूरे देश से 6 लोगों का चयन किया गया है. इसमें रोहतास की सोनी देवी भी शामिल हैं. सोनी देवी के राष्ट्रपति की मुकालात को लेकर गांव-घर के लोग काफी खुश हैं. सोनी देवी फूले नहीं समा रही है.
"बहुत खुश हूं कि मुझे राष्ट्रपति से मिलने का मौका मिला है. इसके लिए दिल्ली जा रहे हैं. इस उपलब्धि में सभी लोगों का सहयोग और आशीर्वाद है. पीएम आवास योजना के तहत मुझे लाभ दिया गया था जिसका मैंने ईमानदारी से निर्वहन किया. पहले मेरा खपरैल का घर था और आज पक्का का हो गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद है." -सोनी देवी
25 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगी: बता दें कि सोनी देवी 24 जनवरी को रोहतास से पटना के लिए रवाना हुईं. 25 जनवरी को पटना से दिल्ली के लिए सुबह 10 फ्लाइट है. सोनी अपने पति के साथ राष्ट्रपति से मिलने के लिए जा रही हैं. इन्हें विदा करने के दौरान नगर परिषद के अधिकारी भी मौजूद रहे.
"सोनी देवी का राष्ट्रपति से निमंत्रण मिलना बिहार के लिए गौरव की बात है. ये आवास योजना की लाभार्थी हैं. पटना के लिए रवाना हो रही है. 25 जनवरी को फ्लाइट से दिल्ली के लिए के रवाना होंगी. महामहिम राष्ट्रपति के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगी." -आफताब आलम, सिटी मैनेजर, नगर परिषद डेहरी
यह भी पढ़ें: कौन है सोनी कुमारी, जिसे राष्ट्रपति ने भेजा रात्रि भोज का निमंत्रण? जानिए संघर्ष की कहानी